
Mother, brother-sister-in-law together killed the young man
डिंडोरी. सिटी कोतवाली अंतर्गत मिंगड़ी गांव के बर्रा टोला में रिश्तों को तार तार करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां एक मां ने अपनी बहू और छोटे तथा बड़े बेटे के साथ मिलकर लाठी से मार मझले बेटे को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के पीछे जमीनी विवाद तथा शराब को कारण माना जा रहा है। मृतक की पत्नि की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला कायम कर बतौर संदेही मृतक की मां भाभी तथा बड़े तथा छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात लगभग 9 बजकर 30 मिनिट पर मृतक सुरेंद्र सिंह मरावी घर पर अपनी पत्नि हरिवती सास सुगवती और 1 वर्ष के बेटे के साथ खाना खाने की तैयारी में था। इसी दौरान सुरेंद्र की मां मनिया बाई और ससुर गेंद सिंह के बीच झगडऩे की आवाज सुनाई थी। दोनों खेत में महुआ के बंटवारे को लेकर झगड़ा कर रहे थे। तभी सुरेंद्र का बड़ा भाई महेंद्र आया और सुरेंद्र को बाहर टहलने की बात कह घर से लाल सिंह के घर की तरफ ले गया। जिसके बाद सास की मार डालो की आवाज सुनकर हरिवती बाहर निकली और देखा कि सुरेंद्र लाल सिंह के घर के बाहर लहूलुहान पड़ा है। पति की हालत देख हरिवती सास के घर पहुंची तो सास मनिया, जेठ महेंद्र, जेठानी देववती तथा देवर नीलम नदारत मिले। जबकि ससुर गेंद सिंह घर में मौजूद था। मामले की सूचना मिलने के बाद शनिवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला कायम कर चारों संदेहियों से पूछताछ शुरू कर दी है। विवेचना में पुलिस ने हत्या में लाठी के इस्तेमाल का अनुमान लगा शराब तथा जमीनी विवाद के पहलुओं पर जांच कर रही है।
मिंगड़ी गांव में युवक की हत्या हुई है। प्रथम दृष्ट्या हत्या मे लाठी के इस्तेमाल को पाया गया है। मृतक की पत्नि के कथनों पर सास जेठ जेठानी तथा देवर से पूछताछ जारी है।
बीएस गोठरिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डिंडोरी
Published on:
17 Jun 2018 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
