
Pledge to adopt, enact and surrender the Constitution
डिंडोरी. कलेक्टर बी. कार्तिकेयन सहित समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में संविधान दिवस की शपथ ली। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर रमेश सिंह ने शपथ दिलाई कि हम भारत के लोग, भारत को एक, संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता, प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता, सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए दढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर 1949 ई. को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर रजनी वर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ. अमर सिंह उईके, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने संविधान दिवस की शपथ ली। इसके अलावा कार्यपालन यंत्री एमपीईबी कार्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर सभी अधिकारी कर्मचारियों ने संविधान दिवस पर उक्त शपथ ली। इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। वहीं तहसीलदार करंजिया चंद्रशेखर मिश्रा सहित सभी अधिकारी कर्मचारियों ने तहसील कार्यालय करंजिया में संविधान दिवस के अवसर पर शपथ ली। इस अवसर पर तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
निकाली गई रैली
संविधान दिवस के अवसर पर नेहरु युवा केन्द्र संगठन खेल मंत्रालय एभारत सरकार एवं खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्य अतिथि एडीएम रमेश सिंह व सीईओ एम एल वर्मा ने सविंधान दिवस पर शपथ दिलाई साथ ही रैली निकाली गई। जागरुकता वाक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से यातायात थाने पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। सभी नेहरू युवा केंद्र कल्याण युवा खेल विभाग एवं सभी कर्मचारी के एव ंनेहरु युवा केंद्र के सभी ब्लॉक प्रभारी डिंडोरी पवन वर्मन, रोहित बर्मन, सुशील धुर्वे, गौरी दीक्षित एरीता उइके, छात्र छात्राओं को स्वुल्पाहार वितरण किया गया।
दी गई जानकारी
शासकीय महाविद्यालय गाड़ासरई में प्राचार्य की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत एनएसएस नोडल अधिकारी अभिलाषा चौरसिया ने छात्र-छात्रों को भारतीय संविधान की विस्तृत जानकारी दी। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के अथक प्रयासो से अवगत कराया। डॉ दिनेश कुमार वर्मा ने संविधान के मौलिक अधिकारों एवं प्रो मनोज जायसवाल ने मौलिक कर्तव्यो के प्रति छात्रों को जागरूक किया एवं प्रो. जे एस राजपूत प्राचार्य द्वारा संविधान प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। इसके बाद कॉलेज स्टॉफ व छात्रों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम मे महाविद्यालय के स्टॉफ डॉ राजेश नाथ चंदेल, डॉ कमला पटेल, प्रो मनोज जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
पीएम का संबोधन सुना
भारतीय संविधान के 70 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय संसद भवन से लाइव प्रसारण के माध्यम से पूरे भारतवर्ष को सुनने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर जिले के मंडल करंजिया में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं युवा मोर्चा के साथी व समस्त कार्यकर्ताओं के द्वारा एक साथ बैठकर सुना। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला डिंडोरी के जिला उपाध्यक्ष दिलीप ताम्रकार एवं सियाराम साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष करंजिया गजेंद्र सिंह, आलोक मिश्रा , नितिन राज, यासीन खान, राकेश सोनी, कलाम खान, विक्रम परिहार , ओम प्रकाश पटेल, जीवन समिति अध्यक्ष रोहित टांडिया, भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ऋतुराज टांडिया, शिवनारायण यादव, जगदीश चक्रवर्ती एवं अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन के पूर्व मध्य प्रदेश के गैर कांग्रेसी पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समापन में नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष राजकुमार मोगरे द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।
Published on:
27 Nov 2019 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
