18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्यों पर लगा सवालिया निशान

मेहंदवानी की पंचायतों में अनियमितता चरम पर

2 min read
Google source verification
Question marks on the construction work of village panchayats

मेहंदवानी. जिले के विकासखण्ड मेहंदवानी की पंचायतों में अनियमितता चरम पर है, ग्राम पंचायत फुलवाही में दुर्गा रंगमंच बनाने के नाम पर सचिव कल्याण ने ठेकेदार ईश्वरी प्रसाद साहू को 24 जनवरी को 80 हजार का भुगतान बगैर निर्माण प्रारंभ के कर दिया, फुलवाही में दो लाख रुपए से दुर्गा रंगमंच निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था।
गांव के एक परिवार ने रंगमंच बनाने के लिए अपनी जमीन एक वर्ष पहले दान में दे दी थी। पांच माह हो चुके सचिव कल्याण ने ठेकेदार साहू को रंगमंच बनाने के लिए 80 हजार का भुगतान कर दिया, लेकिन रंगमंच बनाने के लिए आज तक कोई सामग्री उस जगह नही पहुंची। इस तरह से मेहंदवानी की और भी पंचायतें है, जहाँ बिना कार्य प्रारंभ हुये अग्रिम भुगतान किया गया है। अनियमितता का आलम यह है कि बैगानटोला में जमीन के ऊपर ही सैप्टिक टैंक बनाये गये हैं। जब यहां पर निर्माण कार्य हो रहा था तो शायद तकनीकी अमले ने अपनी आंखें मूंद ली थी।
जिस कारण यहां पर इस तरह के टैंक निर्मित हो गए। ताज्जुब की बात तो यह है कि शौचालय की तस्वीर खींच संतुष्टि प्रमाण-पत्र जारी कर भुगतान की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। पूरे निर्माण कार्य में सरपंच-सचिव के साथ ही उपयंत्री की भी भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता है। इन अनियमितताओं के बाद भी संबंधितों के विरूद्ध अभी तक कार्रवाई न होने से इनके हौसले बुलंद हैं।
---------------
देवाझिर के ग्रामीणों को मिलेगा पानी
शहपुरा. जनपद पंचायत शहपुरा अतंर्गत ग्राम पंचायत सलैया के पोषक ग्राम देवाझिर व देवाझिर कालोनी के करीब पांच सौ निवासी बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान थे, जिसके चलते मेहमान ग्राम में आना बंद कर दिये थे। साथ ही कोई अपनी लड़की की शादी करने के लिए भी ग्राम में तैयार नहीं थे। इस समस्या को पत्रिका ने अपने पिछले अंक में गावों में पानी का संकट, ग्रामीण हलाकान शीर्षक के साथ खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित किया था।
जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और एसडीओ पीएचई अपनी टीम के साथ देवाझिर व देवाझिर कालोनी ग्राम पहुंच वहां पर पानी के स्त्रोत के बारे में जानकारी ली। मैकेनिकों की टीम ने ग्राम देवाझिर मे लगे दो हैण्डपंप का सुधार किया। साथ ही ग्राम के नजदीक ही एक और हैण्डपंप खनन के लिए सर्वे किया।
साथ ही बताया कि एक हफते के अंदर मशीनों द्वारा बोर खनन करवा वहां पर भी हैण्डपंप लगाया जावेगा। जिससे ग्रामीणों की पानी की समस्या का हल हो जाएगी। साथ ही देवाझिर कालोनी में भी सर्वे किया गया व वहां पर भी बोर खनन कर हैण्डपंप लगाया जाएगा।