
डिंडोरी. तेजस्विनी विकास वाहिनी महासंघ द्वारा जिले की महिलाओं को सब्जी उत्पादन, मुर्गीपालन, दुग्धपालन, जैविक खाद उत्पादन, मसाला उत्पादन और सिलाई, सिखाकर उनके लिए मार्केटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके लिए गांव-गांव में स्व-सहायता समूहों का गठन किया गया है। अब जिले के स्व-सहायता समूहों की उपलब्धियों की चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है।
यह जानकारी कलेक्टर अमित तोमर ने सोमवार को विकासखण्ड बजाग में तेजस्विनी विकास वाहिनी महासंघ गाडासरई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दी। इस अवसर पर तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के प्रबंधक यशवंत सोनवानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाग स्वाति बघेल सहित महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित थी। कलेक्टर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्र्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने कलेक्टर का शाल एवं श्रीफल से स्वागत किया। कलेक्टर ने कहा कि जिले की महिलाएं स्व-सहायता समूहों से जुडकर विभिन्न प्रकार के व्यवसायों को अपना रही हैं। स्व-सहायता समूहों के द्वारा जैविक खाद का उत्पादन करना एक बडी सफलता है। जैविक खाद से भूमि की उर्वरक शक्ति बढती है और फसलों का जमकर उत्पादन होता है। कलेक्टर ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं को सब्जी एवं मसाला फसलों का उत्पादन करने को कहा। सब्जी एवं मसाला फसलों के लिए बाजार की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जायेगी। उन्होने कहा कि जिले में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा कोदो-कुटकी का उत्पादन जैविक रूप में किया जा रहा है। कार्यक्रम को तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के प्रबंधक यशवंत सोनवानी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाग स्वाति बघेल ने भी संबोधित किया।
--------------
आंधी से उड़ा टीन शेड
अमरपुर. जनपद पंचायत क्षेत्रातंर्गत ग्राम कमरासोढ़ा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में लगा टीन शेड पूरी तरह उड़ गया। विगत दिवस इतनी तेज आंधी आई कि भवन में लगे लोहे के पाईप टूट कर बगल में तम्बल दास के घर के छप्पर में जा गिरा। जिससे मकान के खपरों के साथ बल्लिया भी टूट गई हैं। बदले हुए मौसम के कारण प्रतिदिन आंधी जैसा आलम रहता है। साथ ही गर्मी भी लोगों को परेशान कर रही है।

Published on:
08 May 2018 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
