
Reminds tribals rights and their contribution: MLA Bhupendra Singh Maravi
डिंडोरी। मुख्यमंत्री कमलनाथ कि मंशा है कि प्रदेश में 09 अगस्त विष्व आदिवासी दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया जाए। मुख्यमंत्री ने विश्व आदिवासी दिवस को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए 09 अगस्त को शासकीय अवकाष घोषित किया गया है। आज सम्पूर्ण समाज धूमधाम, बाजे-गाजे, लोकनृत्य, लोकगीत, रैली, आतिषबाजी के साथ विष्व आदिवासी दिवस का पर्व मना रहा है। उक्त बातें विधायक भूपेन्द्र सिंह मरावी ने उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योतिप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य ऊषा ठाकुर, पूर्व विधायक एवं गोंडसमाज महासभा के अध्यक्ष धरम सिंह मसराम, पूर्व विधायक दुलींचद उरैती, कलेक्टर बी. कार्तिकेयन, वन संरक्षक मधु वी. राज, पुलिस अधीक्षक एम.एल. सोलंकी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिलीप कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, एसडीएम डिंडोरी प्रीति यादव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ. अमर सिंह उईके, समाजसेवी केहर सिंह वर्मे, अमान सिंह पोर्ते, भूपत कांसिया, नरबदिया मरकाम, शक्ति परस्ते सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, जन प्रतिनिधि एवं दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। विधायक भूपेन्द्र सिंह मरावी ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस आदिवासियों को उनके अधिकारों, धर्म, संस्कृति, परम्परा और देश के विकास में उनके योगदान की याद दिलाता है। आदिवासी समुदाय से महारानी दुर्गावती, राजा शंकरशाह, राजा रघुनाथ शाह की वीरगाथाओं को हमेशा स्मरण किया जायेगा। आदिवासी समुदाय ने जल, जंगल और जमीन के लिए अंग्रेज सरकार से कडा संघर्ष किया है और देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आदिवासियों को अपने हक और अधिकारों के लिए संगठित और जागरूक होना आवश्यक है। इस अवसर पर अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी कार्यकम को संबोधित किया। कार्यक्रम में वृहद कन्या आश्रम डिंडोरी द्वारा रीना, सैला लोकनृत्य, कन्या शिक्षा परिसर द्वारा आदिवासी लोकनृत्य, उत्कृष्ट कन्या छात्रावास डिंडोरी द्वारा करमा लोकनृत्य, आदिवासी पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास द्वारा करमा लोकनृत्य, उत्कृष्ट कन्या छात्रावास डिंडोरी द्वारा नशा मुक्ति पर आधारित कार्यक्रम, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय द्वारा आदिवासी लोकनृत्य, उत्कृष्ट कन्या शिक्षा केन्द्र डिंडोरी द्वारा आदिवासी लोकनृत्य, इसी प्रकार से लोक कलाकारों के द्वारा बैगा लोकनृत्य धुरकुटा, गुदुम बाजा जनजाति लोकनृत्य मेढाखार, आदिवासी गेंडी नृत्य सुरसा टोला के द्वारा भी लोकनृत्य प्रस्ुतत किये गए। विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में प्रवीण सूची में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे आदिवासी छात्र-छात्राओं और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले आदिवासी खिलाडियों का सम्मान किया गया।
मेहदवानी में हुआ कार्यक्रम
मेहदवानी. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विकास खंड मुख्यालय मेंहदवानी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें लोग पारंपरिक नृत्य तथा नारे लगाते हुए नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पहुंचे। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में मेंहदवानी पुलिस दल बल के साथ मौजूद रही। वहीं स्वास्थ्य अमला भी सक्रिय रहा । कार्यक्रम में जनपद पंचायत मेंहदवानी के समस्त अधिकारी कर्मचारियों सहित अन्य विभाग के कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
गाड़ासरई में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
गाड़ासरई. विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में अनुपम परस्ते के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गाड़ासरई से पांच किलोमीटर सागर टोला से भव्य रैली निकाली गई। नायक सभागार में सभा स्थल पहुंच कर जिले के सभी ब्लॉको नगरों से आये पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक द्वारा अपने विचार रखे गए। सभा के दौरान अतिथियों ंद्वारा क्षेत्र में लॉ कॉलेज खोले जाने छेत्र के विधायक एवं केबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम से मांग की गई। कार्यक्रम में वैभव परस्ते, इंद्र पाल सिंह मरकाम, दलवीर मरावी, केहर सिंह, ब्रज मोहन परस्ते, बाटी बनवासी, सुखदेव बनवासी, राजेंद्र ठाकुर, संकर सैयाम, धर्मेंद्र परस्त, गोलू राज, हिरा लाल, अजमेर सिंह पट्टा सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।
पारम्परिक ढंग से मनाया गया आदिवासी दिवस
करंजिया. विश्व आदिवासी दिवस उत्कृष्ठ विद्यालय मैदान करंजिया मे मनाया गया। कार्यक्रम मे विभिन्न संगठन, आदिवासी समुदाय, अन्य समुदाय के लोग, गणमान्य नागरिक एव अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत आदिवासी वीर पुरूष बिरसा मुण्डा, महाराज शंकर शाह, कुवंर रघुनाथ शाह, डॉ. भीम राव अम्बेडकर के छाया चित्र पर मल्यापर्ण कर किया गया। इस दौरान आदिवासी लोग पारंपरिक वेशभूषा मे नजर आए, पारंपरिक वाद्य यंत्रो का उपयोग कर पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन कर आदिवासी संस्कृति की झलक मंच पर प्रर्दशित की गई। इसके उपरांज पैदल रैली निकाली गई। मंच से स्कूल कालोनी, खन्नात तिराहा, बजार टोला, नीचे मोहल्ला होते हुए नियत स्थान उत्कृष्ठ परिसर मे रैली का समापन किया गया। आदिवासी दिवस को लेकर विद्यालयों मे चित्रकला, निबंध लेखन एवं रंगोली प्रतियोगितओं का आयोजन किया गया। जिसका पुरूस्कार वितरण भी मंच के माध्यम से किया गया। वही खेल प्रतियोगिता एवं परीक्षाओं मे विशेष स्थान रखने वाले आदिवासी बच्चे एवं बच्चियों को भी सम्मानित किया गया।
Published on:
10 Aug 2019 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
