
Said to have brightened the name of the school in Sneha Sammelan
समनापुर. सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल समनापुर मे नवम के भैया बहिनो के द्वारा कक्षा दसवी के भैया बहिनो के साथ विद्यालय मे स्नेह सम्मेलन मनाया गया। जिसमे नवम एंव दसवी के भैया बहिनो ने अपनी बात रखी साथ ही आचार्य गणो ने भी इतने दिनो के अध्ययनरत काल मे जो स्नेह मिला उसका सहृदय अभिवादन किया।
आचार्य गणो ने दसम के भैया बहिनो को आगे अच्छे से पढ़ाई कर ऊंचे पोस्टो पर पहुंच कर विद्यालय का नाम रोशन करने की बात कही। स्नेह सम्मेलन मे समिति के व्यवस्थापक मदनमोहन राय, रजनी शुक्ला, हेमकरण मसराम उपस्थित रहे। व्यवस्थापक ने कहा कि आपको जीवन की नई ऊंचाइयों की ओर जाना है इसलिए कक्षा दसवी की परीक्षा उपरांत अभी से उसकी तैयारियां करे व विभिन्न कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करें। जो मन को पसंद हो उस संकाय का चयन करे तथा अच्छा परीक्षा परिणाम लाकर विद्यालय का अपने-अपने माता पिता तथा समाज का नाम गौरवान्वित करे साथ ही सभी आचार्यो ने उन्हे संबोधित किया। कक्षा दशम के भैया बहनो ने भी अपना अनुभव नवम के लिए दिया अनेक छात्र इस अवसर पर भावुक हो गए और संस्था के प्राचार्य सतेंद्र कुमार दुबे ने भैया बहिनो को जीवन की ऊंचाईयो को प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।
Published on:
21 Feb 2020 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
