28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर परिषद के अमले ने काम बंद कर जताया विरोध, कचरा संग्रहण वाहन भी नहीं पहुंचा लोगों के घर

कामकाज बंद कर किया प्रदर्शन, कलेक्टर व एसपी को सौंपा ज्ञापनडिंडौरी. जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 11 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अतिक्रमण कर मकान निर्माण के मामले में जांच करने गए नगर परिषद डिंडौरी के सहायक राजस्व निरीक्षक प्रदीप रजक के साथ मंगलवार को मारपीट की गई थी। इस घटना के विरोध में बुधवार को […]

2 min read
Google source verification

कामकाज बंद कर किया प्रदर्शन, कलेक्टर व एसपी को सौंपा ज्ञापन
डिंडौरी. जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 11 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अतिक्रमण कर मकान निर्माण के मामले में जांच करने गए नगर परिषद डिंडौरी के सहायक राजस्व निरीक्षक प्रदीप रजक के साथ मंगलवार को मारपीट की गई थी। इस घटना के विरोध में बुधवार को नगर परिषद का अमला लामबंद हो गया और काम बंद कर प्रदर्शन किया। साथ ही कलेक्टर के नाम मप्र नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपकर आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि उचित कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण बुधवार से कार्यालय बंद कर हड़ताल पर रहेंगे जिसमें कार्यालयीन कार्य बंद रहेंगे। अपराधी व संबंधित अन्य के विरूद्ध अतिशीघ्र उचित कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में समस्त कर्मचारी कार्यालय बंद करने के साथ जलप्रदाय, स्वच्छता, विद्युत आदि अनिवार्य आवश्यक सेवाएं भी बंद रखने के लिए बाध्य होगा। हालांकि कोतवाली पुलिस ने शिवप्रसाद सारस पिता गेंदलाल सारस उम्र 54 साल निवासी वार्ड नं. 15 स्थायी कर्मचारी नगर पंचायत डिंडौरी की शिकायत पर शिवकुमार झारिया एवं महेश कुमार झारिया निवासी वार्ड क्रमांक 11 हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के विरूद्ध भारतीय न्याय सहिता की धारा 132, 296, 115(2), 351(3), 121(1) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने बिना अनुमति के लखनसिंह पिपरहा की जमीन में कब्जा कर बाऊड्री बाल का निर्माण कराया जा रहा था जिसकी शिकायत पर मौके पर पहुंच निर्माण कार्य बंद करने के लिए बोला गया था तथा वीडियो ग्राफी कर पंचनामा की कार्रवाई तैयार कर रहे थे उसी समय शिवकुमार झारिया व मनीष कुमार झारिया पीछे से आकर शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए गाली गलौच करने लगे और धमकाते हुए मारपीट करने लगे। आरोपियों ने प्रदीप रजक पर लोहे की रॉड व फावड़ा से भी हमला किया जिससे प्रदीप रजक घायल हो गए जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिवकुमार झारिया और मनीष कुमार झारिया को हिरासत में लिया है।