तीसरे दिन भी गांजा तलाशती रही टीम, संदिग्धों से भी की गई पूछताछ, आरोपियों का नहीं मिला कोई सुराग
अब जब्त हो चुका है 10 क्विंटल से भी अधिक का मादक पदार्थडिंडौरी. शहपुरा थांनांतर्गत पड़रिया गांव में तीसरे दिन भी सर्चिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी शहपुरा व डिंडौरी ने पांच सदस्यीय अलग-अलग टीम बनाकर पड़रिया कला के साथ आस-पास के क्षेत्र में सघन सर्चिंग की। साथ […]
अब जब्त हो चुका है 10 क्विंटल से भी अधिक का मादक पदार्थ
डिंडौरी. शहपुरा थांनांतर्गत पड़रिया गांव में तीसरे दिन भी सर्चिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी शहपुरा व डिंडौरी ने पांच सदस्यीय अलग-अलग टीम बनाकर पड़रिया कला के साथ आस-पास के क्षेत्र में सघन सर्चिंग की। साथ ही संदिग्धों से पूछताछ भी की गई। हालांकि इस दौरान पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा और टीम को बैरंग लौटना पड़ा। उल्लेखनीय है कि एक ही क्षेत्र में 10 क्विंटल से ज्यादा गांजा की खेप बरामद होने के बाद पुलिस इस क्षेत्र में लगातार नजर बनाए हुए है। मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है वहीं अन्य आरोपियों की पतासाजी व सुराग के लिए लगातार पुलिस क्षेत्र में दबिश व सर्चिंग कर रही है। फिलहाल पुलिस गांजा तस्करी और भंडारण से जुड़े तमाम सुराग तलाश रही है।
Hindi News / Dindori / तीसरे दिन भी गांजा तलाशती रही टीम, संदिग्धों से भी की गई पूछताछ, आरोपियों का नहीं मिला कोई सुराग