
टल गया बड़ा हादसा : मवेशी को टक्कर मारकर पलटा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, चारों तरफ फैल गए सिलेंडर
मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में एक बड़ा हादसा होचतो होते टल गया। बता दें कि, यहां सड़क पर तेज रफ्तार दौड़ता गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने एक मवेशी को जोरदार टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं, गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के कारण सड़क के साथ साथ नजदीक ही स्थित खेत में पूरे गैस सिलेंडर फैल गए।
ये सड़क हादसा जिले के शहपुरा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले मुड़की गांव के पास हुआ है। यहां शहपुरा से डिंडोरी की ओर आ रहा इंडेन गैस सिलेंडर से भरा तेज रफ्तार ट्रक मवेशी को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से सिलेंडर खेतों में धड़ाधड़ जा गिरे। इस सड़क हादसे में ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। बताया जा रहा है कि, ट्रक में 524 सिलेंडर लोड कर ड्राइवर शहपुरा से डिंडोरी की तरफ जा रहा था। तभी जबलपुर अमरकंटक नेशनल हाईवे पर अचानक से मवेशी सामने आने के कारण ये हादसा हो गया।
खेत में बिखरे पड़े गैस सिलेंडर
घटना के बाद जानकारी लगते ही मौके पर शहपुरा थाना पुलिस भी पहुंच गई और घायल ट्रक चालक को अस्पताल पहुंचाने के साथ साथ खेत में बिखरे पड़े सिलेंडरों को समटवाया। वहीं, मामले की जानकारी देते हुए शहपुरा थाना प्रभारी अखिलेश दहिया के बताया कि, तेज रफ्तार में ट्रक डिंडोरी की तरफ जा रहा था। इसी बीच ट्रक ने एक मवेशी को टक्कर मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके चलते चालक को कई चोटें आई हैं। फिलहाल, चालक को उपचार के लिए अस्पाल भिजवा दिया है। वहीं, उसके खिलाफ इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, यातायात व्यवस्था भी सुचारू कर ली गई है।
Published on:
23 Feb 2023 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
