
दो दिन की रिमांड के बाद आरोपी तत्कालीन सहायक आयुक्त पहुंचा जेल
डिंडौरी. दो साल के कार्यकाल में 2 करोड़ 59 लाख की सरकारी राशि को खुर्दबुर्द करने वाले तत्कालीन सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके को दो दिन की पॉलिसी रिमांड के बाद सोमवार को जेल दाखिल कर दिया गया। दो दिन की पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने कुछ राजदारों के नाम उगले हैं, जो पहले से ही पुलिस की रडार पर थे। इन सबको आदिवासी विभाग के सात बैंक खातों से भारी रकमों का भुगतान हुआ है। इनमें विभागीय अमला और फर्म शामिल हैं, जिनकी पहचान पुलिस ने लगभग कर ली है। अगले दो दिनों में इन सभी फर्म संचालकों और विभागीय नुमाइंदो पर शिकंजा कसने की तैयारी हो चुकी है। इसके अलावा कुछ फर्जी फर्मो और गुमनाम सप्लायरों की तह तक जांच टीम पहुंचने की तैयारी में है। इस बीच पुलिस ने आरोपी अमर सिंह के द्वारा खरीदी गई सभी चल और अचल बेमानी संपत्ति का ब्यौरा भी खंगालना शुरू कर दिया है।
कार्यकाल के दौरान जुटाई गई संपत्ति होगी जब्त
सरकारी बैंक खातों से करोड़ों की सेंधमारी करने वाले तत्कालीन सहायक आयुक्त अमर सिंह के कार्यकाल 25 फरवरी 2019 से 21 जनवरी 2021 के दौरान खरीदी गई संपत्ति में से पुलिस ने सोमवार को वाहन क्रमांक एमपी 18 टी 3751 और वाहन क्रमांक एमपी 52 सीए 1539 को जब्त कर कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा कर दिया है। इसके साथ चांदी के करधन, पेट्रोल पंप, फॉर्म हाउस, खेत, मकान और रिक्त भूखंड के मूल दस्तावेजों की जब्ती भी बनाई गई है। सभी संपत्ति को आरोपी अमर सिंह की निशानदेही और मौजूदगी में उसके निवास शहडोल से बरामद करने की कार्रवाई सोमवार को की गई। गौरतलब है कि आरोपी अमर सिंह मामला दर्ज होने के बाद से लगातार पांच माह से फरार चल रहा था, जिसे शुक्रवार की सुबह भोपाल की एक होटल से गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली थी। इसके बाद आरोपी से पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड न्यायालय ने स्वीकृत की थी। तत्कालीन सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके पर आरोप है कि डिंडौरी में 25 फरवरी 2019 से 21 जनवरी 2021 तक की अवधि में पदस्थ रहते अमर सिंह ने कुछ विभागीय और फर्मों की मिलीभगत से 2 करोड़ 59 लाख की हेराफेरी की है। इसे लेकर वर्तमान सहायक आयुक्त डॉ. संतोष शुक्ला की शिकायत पर तत्कालीन सहायक आयुक्त अमरसिंह उइके के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने 21 फरवरी 2024 को मामला दर्ज किया था।
Published on:
30 Jul 2024 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
