डिंडोरी. चुनावी सरगर्मी इन दिनों शहर सहित ग्रामीण इलाकों में तेज हो गई है। नगर से लेकर गांव तक सरकार बनाने के लिए अपने-अपने प्रत्याशी का लोग समर्थन कर रहे हैं। इस दौरान कई जगहों पर विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है। ऐसा ही एक मामला डिडौंरी से सामने आया हंै, जहां डिंडोरी विधानसभा में दो पक्षों के समर्थक आपस में भिड़ गए और दोनों में पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बीजापुरी गांव में कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार मरकाम और निर्दलीय प्रत्याशी रुद्रेश परस्ते के समर्थकों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान चार लोगों को चोट भी आई है। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है। फिलहॉल पुलिस ने दोनो पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।