scriptBlood pressure spikes and dips could raise dementia, heart risk | रक्तचाप के उतार-चढ़ाव से डिमेंशिया और हृदय रोग का खतरा बढ़ सकता है | Patrika News

रक्तचाप के उतार-चढ़ाव से डिमेंशिया और हृदय रोग का खतरा बढ़ सकता है

locationजयपुरPublished: Oct 17, 2023 12:09:30 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं के एक नए अध्ययन में चेतावनी दी गई है कि रक्तचाप के उतार-चढ़ाव से वृद्ध लोगों में डिमेंशिया और संवहनी समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है।

Blood pressure spikes and dips could raise dementia, heart disease risk
Blood pressure spikes and dips could raise dementia, heart disease risk
ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं के एक नए अध्ययन में चेतावनी दी गई है कि रक्तचाप के उतार-चढ़ाव से वृद्ध लोगों में डिमेंशिया और संवहनी समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है।

यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया (UniSA) के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में किए गए अध्ययन के अनुसार, 24 घंटों के भीतर और कई दिनों या हफ्तों में रक्तचाप (BP) में होने वाले अल्पकालिक उतार-चढ़ाव भी बिगड़ा हुआ अनुभूति से जुड़े होते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.