1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कान दर्द की वजह कुछ और तो नहीं!

वे समस्याएं जिनसे कान में दर्द महसूस हो सकता है, उनमें कान में फुंसी होना, बाहरी हिस्से में सूजन, वेक्स (कान में मौजूद गंदगी) फूलना, पर्दे में सूजन,

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Dec 04, 2017

causes-of-ear-pain

वे समस्याएं जिनसे कान में दर्द महसूस हो सकता है, उनमें कान में फुंसी होना, बाहरी हिस्से में सूजन, वेक्स (कान में मौजूद गंदगी) फूलना, पर्दे में सूजन,

कान में दर्द होना एक आम समस्या है। ज्यादातर लोग इससे कभी न कभी परेशान होते हैं। वैसे यह दर्द कई कारणों से हो सकता है। लेकिन जरूरी नहीं कि अगर कान में दर्द महसूस हो रहा है तो इसकी वजह इस अंग के अंदर की कोई तकलीफ ही हो क्योंकि कान के अलावा अन्य हिस्सों में होने वाला दर्द भी कान में महसूस हो सकता है। जबकि यह अंग बिल्कुल ठीक होता है।

ये हो सकते हैं कारण
वे समस्याएं जिनसे कान में दर्द महसूस हो सकता है, उनमें कान में फुंसी होना, बाहरी हिस्से में सूजन, वेक्स (कान में मौजूद गंदगी) फूलना, पर्दे में सूजन, संक्रमण या फंगस आदि शामिल हैं। अन्य हिस्सों जैसे पिछले दांतों की समस्याएं, जबड़े की सूजन, मुंह व जीभ के पिछले भाग के छाले, गले मे संक्रमण व गांठ, टोन्सिल और तालू के रोग, अनुपयुक्त डेन्चर, सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस का दर्द भी कान में महसूस हो सकता है जबकि इन स्थितियों में कान बिल्कुल सामान्य होता है। ऐसा इन भागों से कान तक आने वाली नसों के जरिए दर्द इस अंग में भी महसूस होता है।

ध्यान रखें
कान में दर्द होने पर स्वयं ही तीली, बड से सफाई करना या तेल डालना जैसे प्रयोग न करें। सबसे पहले ईएनटी विशेषज्ञ को दिखाएं ताकि दर्द का वास्तविक कारण मालूम हो सके। अन्य जगहों का दर्द होने पर कान को छेडऩे से इसमें भी नई समस्या हो सकती है। ऐसे में उचित कारणों का पता चलने पर ही सटीक इलाज संभव हो सकता है।


सदियों से लोगों का मानना कई कि लहसुन, कान दर्द में फायदा करता है। आप के पास ये किसी भी रूप में हो, इसका प्रयोग करने पर विचार करें। कुछ स्थापित तरीके यहाँ दिए गये हैं। लहसुन के रस की कुछ बूँदें उस कान में डालें जो दर्द कर रहा हो। लहसुन की एक कली को तिल के तेल के साथ हल्का गरम करें। जब लहसुन तेल में मिश्रित हो जाए तो तेल को अपने कान में डालें।