scriptHealth News: खांसी, जुकाम को बार-बार दबाने से बढ़ता है अस्थमा का खतरा | Health News: Suppressing cough, cold increases the risk of asthma | Patrika News

Health News: खांसी, जुकाम को बार-बार दबाने से बढ़ता है अस्थमा का खतरा

Published: Jul 26, 2021 10:09:58 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

Health News: स्थमा या दमा वह स्थिति है जिसमें फेफड़ों से हवा का आवागमन करने वाली नलियां सिकुड़ जाती हैं और उनमे सूजन आ जाती है जिससे लगातार खांसी, सांस लेने में तकलीफ या सीटी की आवाज व कमजोरी आदि हो जाती हैं। अस्थमा में फेफड़ों की कार्यक्षमता में भी कमी आ जाती है।

health news
Health News: स्थमा या दमा वह स्थिति है जिसमें फेफड़ों से हवा का आवागमन करने वाली नलियां सिकुड़ जाती हैं और उनमे सूजन आ जाती है जिससे लगातार खांसी, सांस लेने में तकलीफ या सीटी की आवाज व कमजोरी आदि हो जाती हैं। अस्थमा में फेफड़ों की कार्यक्षमता में भी कमी आ जाती है।

यह भी पढ़ें

कई बीमारियों का संकेत हो सकती है खांसी, ऐसे करें घरेलु उपचार

बच्चों में उपरोक्त लक्षणों के साथ दौड़ने-भागने में होने वाली खांसी भी अस्थमा का लक्षण हो सकती है। यह रोग आजकल बच्चों में एक बड़ी समस्या है जो खांसी, जुकाम को बार-बार दबाने से होता है। होम्योपैथिक दवाओं व परहेज से इसे ठीक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाता है राइस स्क्रब, ऐसे करें तैयार

परहेज : मैदे से बनी चीजें व फास्ट फूड न खाएं। बच्चों को चॉकलेट न दें। हरी सब्जियों से बने सूप व अन्य गर्म तरल पदार्थो का सेवन अधिक करें। ठंडी व खट्टी चीजों को प्रयोग में न लें। सर्द हवाओं और धूल-मिट्टी से बचें। बिल्ली, कुत्ता आदि पालतू जानवरों से दूरी बनाए रखें। परफ्यूम, धुआं व फिनाइल आदि से दूर रहें। इस रोग में विशेषज्ञ मरीज के लक्षणों के आधार पर इलाज करते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो