
Heart failure Treatment
Heart failure Treatment :हार्ट फेलियर को अब तक एक असाध्य स्थिति माना जाता था। लेकिन एक अंतरराष्ट्रीय शोध दल ने एक नई आशा जगाई है। उनकी रिसर्च में पाया गया है कि आर्टिफिशियल हार्ट वाले कुछ रोगियों में हृदय की मांसपेशियां दोबारा सक्रिय हो सकती हैं।
हार्ट फेलियर के इलाज (Heart failure Treatment) के लिए दवाइयों से केवल प्रगति को धीमा किया जा सकता है, जबकि ट्रांसप्लांट और आर्टिफिशियल हार्ट जैसे विकल्प ही मुख्य उपचार माने जाते हैं। आर्टिफिशियल हार्ट न केवल रक्त पंप करने में मदद करता है, बल्कि अब यह हृदय की क्षतिग्रस्त मांसपेशियों को पुनर्जीवित करने की क्षमता भी दिखा रहा है।
शोध के प्रमुख निष्कर्ष
एरिजोना विश्वविद्यालय के सरवर हार्ट सेंटर के चिकित्सक वैज्ञानिकों और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की टीम ने पाया कि आर्टिफिशियल हार्ट (Heart failure Treatment) वाले रोगियों में स्वस्थ हृदय की तुलना में मांसपेशी कोशिकाएं छह गुना अधिक पुनर्जीवित होती हैं।
इस शोध के सहायक और कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. हेशाम सादेक ने बताया कि जिस प्रकार हड्डियों की मांसपेशियां चोट के बाद ठीक हो जाती हैं, उसी प्रकार मानव हृदय में भी एक अंतर्निहित पुनर्जीवन क्षमता मौजूद है। हालांकि यह क्षमता अब तक निष्क्रिय मानी जाती थी।
जांचकर्ताओं का सहयोग और आगे की दिशा
यह शोध यूटा विश्वविद्यालय और एरिजोना विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों के सहयोग से संभव हुआ। स्टावरोस ड्रेकोस के नेतृत्व में आर्टिफिशियल हार्ट वाले रोगियों के ऊतक की जांच के माध्यम से इस दिशा में प्रगति हुई।
इस शोध के निष्कर्ष जर्नल सर्कुलेशन में प्रकाशित किए गए हैं। यह शोध न केवल हार्ट फेलियर (Heart failure Treatment) के इलाज के लिए नए रास्ते खोल सकता है, बल्कि भविष्य में हृदय की मांसपेशियों को पुनर्जीवित करने वाली दवाइयां विकसित करने की दिशा में भी क्रांतिकारी कदम हो सकता है।
एक नई शुरुआत की ओर
यह शोध साबित करता है कि मानव हृदय की मांसपेशियां पुनर्जीवित हो सकती हैं। यह न केवल हार्ट फेलियर के उपचार (Heart failure Treatment) के लिए बल्कि चिकित्सा विज्ञान के नए आयामों के लिए भी प्रेरणा है। विज्ञान की इस उपलब्धि से हार्ट फेलियर के मरीजों और चिकित्सकों के लिए एक नई आशा का संचार हुआ है।
Published on:
23 Dec 2024 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
