31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माहवारी के दौरान असहनीय दर्द से बचाएगी ये औषधि

यह औषधि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर मांसपेशियों की जकड़ दूर करती है। जानते हैं इसके फायदों के बारे में।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Feb 08, 2019

medicine-for-pain-during-menstruation

माहवारी के दौरान असहनीय दर्द से बचाएगी ये औषधि

वंशलोचन एक प्रकार का कैल्शियम है जो बांस के पेड़ से मिलता है। इसका प्रयोग च्यवनप्राश बनाने के लिए भी किया जाता है। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर मांसपेशियों की जकडऩ दूर करता है। जानते हैं इसके फायदों के बारे में।

नेचुरोपैथी विशेषज्ञ के अनुसार कैल्शियम की कमी के कारण अगर आपका बच्चा मिट्टी खाता है तो वंशलोचन के चूर्ण में शहद मिलाकर गोलियां बना लें। रोजाना दो गोलियां बच्चे को देने से लाभ होगा। कमजोरी या हडि्डयों में दर्द होने पर एक चम्मच वंशलोचन का पाउडर आधा कप दूध के साथ सुबह-शाम लेने से लाभ होता है।

प्रयोग करें संभलकर -
माहवारी के दौरान असहनीय दर्द व एनीमिया में भी वंशलोचन का इस्तेमाल लाभकारी है। इससे दर्द में राहत मिलती है।
पथरी होने पर इसका इस्तेमाल न करें। कैल्शियम की अधिक मात्रा लेने से हाइपरकैलेसीमिया की समस्या हो सकती है जिसमें शरीर में भारीपन और सिरदर्द होने लगता है इसलिए इसका प्रयोग विशेषज्ञ की सलाह से करें। यह परचून की दुकान पर भी मिल जाता है।