2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों को टूथपेस्ट से रखें दूर, जान लें ये जरूरी बातें

बच्चों के ब्रश पर टूथपेस्ट लगाने के बाद उसे ब्रश से अंदर दबा दें ताकि दांतों का पेस्ट से सीधा संपर्क न होने पाए।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Mar 02, 2019

toothpaste-keep-away-from-children

बच्चों के ब्रश पर टूथपेस्ट लगाने के बाद उसे ब्रश से अंदर दबा दें ताकि दांतों का पेस्ट से सीधा संपर्क न होने पाए।

बच्चों के लिए अच्छा टूथपेस्ट चुनने में कई बार माता-पिता लापरवाही कर जाते हैं। जबकि जरूरी है कि टूथपेस्ट खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाए।

टूथपेस्ट पर चेतावनी -
आमतौर पर टूथपेस्ट में फ्लोराइड होता है जो बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है। यदि फ्लोराइड वाले टूथपेस्ट की आधी ट्यूब जितनी मात्रा बच्चे के पेट में चली जाए तो यह जानलेवा हो सकती है। इसलिए अमरीकन स्वास्थ्य एजेंसी 'एफडीए' फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट पर इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखने की चेतावनी आवश्यक रूप से छपवाती है। साथ ही दांत साफ करने में इस्तेमाल होने वाली मात्रा से अधिक निगल लेने पर डॉक्टर या पॉइजन कंट्रोल सेंटर से सम्पर्क करने की सलाह दी जाती है।

ट्रेनिंग टूथपेस्ट: बाजार में बिना फ्लोराइड वाले टूथपेस्ट भी मौजूद हैं, इन्हें ट्रेनिंग टूथपेस्ट भी कहते हैं। छह साल से कम उम्र के बच्चों में थूकने की क्षमता नहीं होती। ऐसे में फ्लोराइड वाले टूथपेस्ट निगलने की आशंका अधिक रहती है। दंत रोग विशेषज्ञ के मुताबिक टूथपेस्ट को ब्रश पर लगाने के बाद अंगुली से दबा दें ताकि वह ब्रश के अंदर चला जाए। इससे पेस्ट का दांतों से सीधा संपर्क नहीं होगा। वैसे, मटर के दाने जितनी मात्रा 1-2 बार पेट में चले जाने पर ज्यादा असर नहीं होता। इसलिए बच्चों के लिए टूथपेस्ट का चयन करते समय इस पर लिखी गई सामग्री जरूर पढ़ें।

फ्लोराइड की अधिकता -
दंत रोग विशेषज्ञ के अनुसार स्थायी दांतों के निर्माण के दौरान फ्लोराइड के इस्तेमाल से बच्चों में डेंटल फ्लोरोसिस का खतरा बढ़ जाता है। बच्चों के टूथपेस्ट में फ्लोराइड की मात्रा 500 पीपीएम (पार्टस प्रति मिलियन) से कम होनी चाहिए। नवजात शिशुओं को कुछ भी खिलाने-पिलाने के बाद उनके मसूड़ों को साफ व मुलायम कपड़े से साफ करें। प्रेग्नेंसी में महिलाओं को अधिक फ्लोराइड वाला पानी न पीने की सलाह दी जाती है।