2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्री-डायबिटीज को जड़ से खत्म कर सकती है Weight loss surgery

Weight Loss Surgery : एक नए अध्ययन के अनुसार, प्रीडायबिटीज़ और गंभीर मोटापे से ग्रस्त लोग जिन्होंने मेटाबॉलिक और बेरिएट्रिक सर्जरी कराई, उनके टाइप 2 डायबिटीज़ विकसित होने की संभावना 20 गुना कम हो गई।

2 min read
Google source verification
weight loss surgery

weight loss surgery

Weight Loss Surgery : एक नए अध्ययन के अनुसार, प्रीडायबिटीज़ (Prediabetes) और गंभीर मोटापे से ग्रस्त लोग जिन्होंने मेटाबॉलिक और बेरिएट्रिक सर्जरी कराई, उनके टाइप 2 डायबिटीज़ (Type 2 Diabetes) विकसित होने की संभावना 20 गुना कम हो गई।

अध्ययन में पाया गया कि वजन घटाने (Weight loss) की सर्जरी जैसे कि रौक्स-एन-वाई गैस्ट्रिक बाईपास या स्लीव गैस्ट्रेक्टॉमी के बाद केवल 1.8 प्रतिशत मरीजों में पांच साल के भीतर डायबिटीज़ विकसित हुई।

10 साल बाद यह संख्या 3.3 प्रतिशत और 15 साल बाद 6.7 प्रतिशत हो गई, पेंसिल्वेनिया, यूएस के गीजिंगर मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं के अनुसार।

Study Shows Dramatic Reduction in Type 2 Diabetes Risk

टीम ने पाया कि डायबिटीज़ (Diabetes) के खिलाफ सुरक्षात्मक प्रभाव गैस्ट्रिक बाईपास मरीजों में अधिक है। दूसरी ओर, जिन मरीजों ने मेटाबॉलिक सर्जरी नहीं कराई, उनमें से लगभग एक तिहाई (31.1 प्रतिशत) ने पांच साल के भीतर प्रीडायबिटीज़ को डायबिटीज़ में बदलते देखा, जो कि 10 और 15 साल में क्रमशः 51.5 प्रतिशत और 68.7 प्रतिशत हो गया।

"यह पहला अध्ययन है जिसने प्रीडायबिटीज़ (Prediabetes) की संभावित प्रगति पर मेटाबॉलिक और बेरिएट्रिक सर्जरी के दीर्घकालिक प्रभाव का विश्लेषण किया है, और इसका प्रभाव महत्वपूर्ण और टिकाऊ है," गीजिंगर के बेरिएट्रिक सर्जन और सह-लेखक डेविड पार्कर ने कहा।

"यह प्रदर्शित करता है कि मेटाबॉलिक सर्जरी डायबिटीज़ के उपचार के साथ-साथ उसकी रोकथाम भी है।"

Weight Loss Surgery Offers New Hope for Prediabetics to Avoid Diabetes

प्रीडायबिटीज़ एक गंभीर स्थिति है जिसमें रक्त शर्करा का स्तर सामान्य से अधिक होता है, लेकिन टाइप 2 डायबिटीज़ के रूप में नहीं माना जाता।

इस अध्ययन के लिए, 2001 से 2022 के बीच रौक्स-एन-वाई गैस्ट्रिक बाईपास या स्लीव गैस्ट्रेक्टॉमी कराने वाले 1,326 प्रीडायबिटिक मरीजों की तुलना प्राथमिक देखभाल समूह के गैर-सर्जिकल नियंत्रण समूह से की गई।

अध्ययन को सैन डिएगो में चल रही अमेरिकन सोसाइटी फॉर मेटाबॉलिक एंड बेरिएट्रिक सर्जरी (ASMBS) 2024 वार्षिक वैज्ञानिक बैठक में प्रस्तुत किया गया।

(आईएएनएस)


बड़ी खबरें

View All

रोग और उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल