7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health News : युवा से लेकर बुजुर्ग तक में कितना होना चाहिए ब्लड का प्रेशर

High blood pressure (hypertension) : लगातार बदलती लाइफ स्टाइल और तनाव के कारण लोगों में ब्लड प्रेशर की समस्या घर करने लगी है। हालत यह है कि हर चौथे व्यक्ति में लो और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या पाई जाने लगी है।

2 min read
Google source verification
blood-pressure.jpg

High Health news and health tips : blood pressure (hypertension)

High blood pressure (hypertension) : लगातार बदलती लाइफ स्टाइल और तनाव के कारण लोगों में ब्लड प्रेशर की समस्या घर करने लगी है। हालत यह है कि हर चौथे व्यक्ति में लो और हाई ब्लड प्रेशर (High blood pressure) की समस्या पाई जाने लगी है। रक्त की धमनियों पर पड़ने वाला खून का प्रेशर सामान्य से अधिक और कम होने पर व्यक्ति तकलीफ में आ जाता है। इस कारण व्यक्ति को अपने ब्लड प्रेशर को समय-समय पर चेक कराते रहना चाहिए। ताकि किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

यह भी पढ़े-ये हैं हार्ट के लिए सबसे बेहतरीन फूड्स, कई गंभीर बीमारियों को भी करते हैं दूर

वैसे तो 120-80 mmhg ब्लड प्रेशर सामान्य माना जाता है। लेकिन व्यक्ति के शरीर में उम्र के हिसाब से भी ब्लड प्रेशर कम (blood pressure) अधिक होता है। उम्र के हिसाब से
इतना रहना चाहिए ब्लड प्रेशर...

50 से 60 साल के व्यक्ति का ब्लड प्रेशर
50 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्ति को हमेशा अपने ब्लड प्रेशर का ध्यान रखना चाहिए। ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए। जानकारों की मानें तो 50 से 55 साल वाले पुरुष का ब्लड प्रेशर 128-85 mmhg और महिलाओं का 129-85 mmhg होना चाहिए। इसी के साथ 56 से 59 साल के पुरुष का ब्लड प्रेशर 131-87 mmhg और महिलाओं का 130-86 mmhg रहना चाहिए। वही 60 साल से अधिक वाले पुरुष का ब्लड प्रेशर 135 से 88 mmhg और महिलाओं का 134-84 mmhg रहना चाहिए। अगर इससे ज्यादा कम ब्लड प्रेशर आता है, तो व्यक्ति को चिकित्सक को दिखा कर सलाह लेना चाहिए।

यह भी पढ़े-Weight Loss Tips: बेली फैट को कम करने के लिए रोजाना इन आसान से टिप्स को जरूर करें फॉलो

30 से 50 साल के व्यक्ति का ब्लड प्रेशर ( blood pressure)
सामान्यता 30 से 39 साल के पुरुष का ब्लड प्रेशर 122-81 mmhg और महिलाओं का 123-82 mmhg होना चाहिए। वहीं अगर 40 से 45 साल का पुरुष है तो उनका ब्लड प्रेशर 124-83 mmhg और महिलाओं का 125-83 mmhg रहना चाहिए। इसके बाद 46 से 49 साल के पुरुष का ब्लड प्रेशर 126-84 mmhg और महिलाओं का 127-84 mmhg रहना चाहिए।

यह भी पढ़े-Benefits of Almonds: रोज सुबह खाली पेट खाएं 5 भीगे बादाम, जानिए बादाम खाने का सही तरीका और कितना खाएं

15 से 30 साल का ब्लड प्रेशर
15 से 18 साल के पुरुष का 117-77mmhg और महिलाओं का 120-85 mmhg रहना चाहिए। वही 19 से 24 साल के पुरुषों और महिलाओं का 120-79 mmhg तक ब्लड प्रेशर रहना चाहिए। वही 25 से 29 साल के पुरुष और महिलाओं का ब्लड प्रेशर 120-80 mmhg होना चाहिए।


इस प्रकार व्यक्ति का ब्लड प्रेशर उक्त रीडिंग से कम या अधिक नहीं होना चाहिए। अगर ब्लड प्रेशर इससे कम या अधिक होता है तो व्यक्ति को बिना देर करे चिकित्सक को दिखाना चाहिए और उनकी सलाह अनुसार दवाइयां लेना चाहिए। ताकि ब्लड प्रेशर समय रहते नियंत्रण किया जा सके।

यह भी पढ़े-दांत में कीड़ा लगने कि समस्या से हैं परेशान तो आज से ही शुरू कर दें ये आसान से उपाय

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।