7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्वत ले रहा था हैडकांस्टेबल, ACB को देख परिवादी को लेकर भागा, टीम ने पांच किलोमीटर पीछा कर दबोचा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ( ACB Action In Dungarpur ) ने गुजरात सीमा से सटी सरथूना पुलिस चौकी के प्रभारी हैडकांस्टेबल को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार ( Head Constable Arrested ) किया।

2 min read
Google source verification

डूंगरपुर/पीठ.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ( ACB Action In Dungarpur ) ने गुजरात सीमा से सटी सरथूना पुलिस चौकी के प्रभारी हैडकांस्टेबल को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार ( Head Constable Arrested ) किया। इससे पूर्व आरोपी एसीबी टीम को देखते ही परिवादी को लेकर भाग निकला। टीम ने करीब पांच किलोमीटर तक पीछा कर उसे दबोचा। आरोपी ने यह राशि एक केबिन धारक से धूम्रपान एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं करने की एवज में ली थी।

यह है पूरा मामला ( Dungarpur Crime News )

एसीबी उपाधीक्षक गुलाबसिंह कटारा ने बताया कि डेडिया फला निवासी लालसिंह पुत्र जेशा डामोर ने ब्यूरो में शिकायत की। इसमें बताया कि प्रार्थी का डेडिया फला में छोटा सा केबिन है। सरथूना चौकी प्रभारी हैडकांस्टेबल नेपालसिंह ने केबिन से धूम्रपान सामग्री पकड़ी थी। बाद में आगामी कार्रवाई नहीं करने तथा कोर्ट फीस आदि के नाम पर 7700 रुपए मांगे। बाद में तीन हजार रुपए में बात तय हुई। ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कराया। पुष्टि होने पर बुधवार को ट्रेप कार्रवाई की योजना बनाई।


टीम को देखते ही भागा

योजना के मुताबिक बुधवार को परिवादी राशि लेकर सरथूना चौकी पर पहुंचा। वहां प्रभारी नेपालसिंह ने राशि ले ली। इशारा पाते ही एसीबी ने उसे दबोचने का प्रयास किया। भनक लगते ही चौकी प्रभारी परिवादी को साथ लेकर वहां से भाग निकला। एसीबी टीम भी उसके पीछे लपकी। आरोपी खेतों की ओर दौड़ा। टीम ने करीब पांच किलोमीटर तक पीछा कर उसे दबोच लिया। टीम ने राशि बरामद कर उसके हाथ धुलवाए इससे रंग निकल आया। कार्रवाई करने वाले दल में उपाधीक्षक कटारा सहित दिलीपसिंह, नारायणलाल व पंकज कुमार शामिल रहे।

( प्रतीकात्मक तस्वीर )

यह भी पढ़ें...

जयपुर पुलिस ने अचानक चलाया 'सर्च ऑपरेशन', दो रोहिंग्याओं समेत 26 संदिग्ध पकड़े, बस्ती में मची खलबली



चाकू से बेरहमी से वारकर युवक की हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपितों के घर के बाहर किया दाह संस्कार


युवाओं के लिए अच्छी खबर, इन पदों पर शीघ्र होगी भर्ती, नए पदो को भी मिली CM गहलोत की मंजूरी