
Beneshwar Fair 2020 : Baneshwar Fair 2020 Dates : Beneshwar Mela
डूंगरपुर.
वागड प्रयाग व संत मावजी महाराज की तपोभूमि बेणेश्वरधाम ( Beneshwar Dham ) पर चल रहे मेले में रेलमपेल बढऩे लगी है। मुख्य मेला माघ पूर्णिमा पर रविवार को भरेगा।
माही गंगा में डुबकी लगाकर शाही स्नान करेंगे ( Dungarpur News )
मुख्य मेले के दिन साबला स्थित हरिमंदिर से भगवान निष्कलंक और महंत अच्युतानंद महाराज की पालकी यात्रा निकाली जाएगी, जो बेणेश्वर धाम पर पहुंचेगी। यहां महंत परंपरागत रूप से आबुदर्रा घाट पर माही गंगा में डुबकी लगाकर शाही स्नान ( Shahi Snan ) करेंगे। इनके साथ ही लाखों लोग पवित्र नदियों में स्नान कर धाम परिसर में स्थित देवालयों में पूजा अर्चना करेंगे।
दिवगंत परिजनों की अस्थियों का नदियों में विसर्जन ( Baneshwar Fair 2020 )
इससे पूर्व शनिवार अल सुबह से ही मेला बाजार में रेलमपेल रही। लोगों ने घरेलू उपयोग की वस्तुओं की खरीददारी की। साथ ही दिवगंत परिजनों की अस्थियों का नदियों में विसर्जन कर तर्पण किए। रात को जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग के तत्वावधान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।
यह भी पढ़ें...
Published on:
08 Feb 2020 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
