
फोटो पत्रिका
डूंगरपुर। दोवड़ा पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत एक कार से लाखों रुपए की ब्राउन शुगर जब्त करते हुए महिला सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि शनिवार रात को दोवड़ा कस्बे के पास नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक कार आई। पुलिस ने कार रोककर तलाशी ली। कार में एक युवक व महिला सवार थी।
वहीं, पुलिस ने अंदर बैठे युवक की तलाशी ली, तो युवक के कपड़ों से ब्राउन शुगर मिली। इस पर पुलिस ने फरासवाड़ा डूंगरपुर निवासी साकिर पुत्र इश्तियाक खान व राजपुर डूंगरपुर निवासी जयश्री पुत्री मोहनलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक के पास से लगभग 354.20 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है। इसका दाम पुलिस ने 75 लाख रुपए आंका है।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह पुलिस की नजर से बचने के लिए महिला को हमेशा अपने साथ रखता था। इससे पुलिस उसपर शक नही करे और कार की तलाशी नही ले।
आरोपी साकिर पर कोतवाली थाने में एनडीपीएस के कई मामले दर्ज हैं। कार्रवाइ में एएसआई गजेंद्रसिंह, हेडकांस्टेबल नारायणनाथ, बंशीलाल, कांस्टेबल पुष्पेंद्रसिंह, माधव सिंह, महेश, सार्थक, रविंद्र, चुन्नीलाल, लोकेंद्रसिंह, भायचंद्र, रमणलाल व लक्ष्मी शामिल थी।
Published on:
27 Jul 2025 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
