24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DAY 3 LIVE: सीएम राजे बोलीं- ‘पहले जैसा विश्वास बनाए रखें, राजस्थान को आगे बढ़ाने में साथ चलें’

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

3 min read
Google source verification
vasundhara raje

डूंगरपुर।

Day 3 Highlights LIVE:

- मुख्यमंत्री का रथ गैंजी पहुंचा
- हजारों की संख्या में एकत्र लोगों ने किया स्वागत
- देखने के लिए छतों पर चढ़े लोग
- सीएम ने रथ से ही किया लोगों को संबोधित, कहा- 'पहले जैसा विश्वास बनाए रखें, राजस्थान को आगे बढ़ाने में साथ चलें'

- CM राजे ने भंडारिया गोशाला का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा का सोमवार को तीसरा दिन है। अभी यात्रा उदयपुर संभाग के डूंगरपुर जिले में है। तीसरे दिन के तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे विभिन्न जगहों पर जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों द्वारा जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम भी रखा गया है।

ये है तीसरे दिन का कार्यक्रम

यहां होनी हैं स्वागत सभाएं
तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9 बजे यात्रा का शुरू होगी। तीसरे दिन चौरासी के गैजी, झोथरी, करावाड़ा, धम्बोला और चाडौली में स्वागत कार्यक्रम रखा गया है। इसी तरह से सागवाड़ा के जोगपुर मोड, सागवाड़ा और माही पुल पर भी स्वागत कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद गढ़ी के परतापुर, तलवाड़ा और कूपड़ा में स्वागत कार्यक्रम है। इस बीच वे बांसवाड़ा के त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन भी करेंगी।

यहां होनी हैं आम सभाएं
चौरासी के धम्बोला में सुबह साढ़े 11 बजे आम सभा का तय कार्यक्रम है। इसके बाद दोपहर एक बजकर 45 मिनिट में सागवाड़ा में और फिर सवा 3 बजे गाढ़ी में आम सभा रखी गई है।

दूसरे दिन प्रताप की धरा पर बोलीं सीएम, 'फिर करें राजतिलक'
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान गौरव यात्रा के दूसरे दिन रविवार को महाराणा प्रताप की राजतिलक स्थली गोगुंदा में लोगों से कहा कि वे प्यार, आशीर्वाद व विश्वास के साथ आगामी चुनाव में भाजपा का फिर राजतिलक करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाली सरकार ही सत्ता में वापस आती है, लोगों की इस धारणा को वे नहीं मानती कि प्रदेश में एक बार एक सरकार और दूसरी बार दूसरी सरकार आती है।

40 साल बनाम साढ़े चार साल
यहां गोगुंदा में आयोजित उदयपुर जिले की पहली जनसभा में मुख्यमंत्री ने 40 साल बनाम साढ़े चार साल की गिनती फिर रखते हुए अपने कार्यकाल में करवाए जा रहे शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा व सड़क कार्य गिनाए। रोजगार पर उन्होंने कहा कि उनके पास जादू का डंडा तो नहीं है लेकिन रोजगार पर सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि जनता के बहुत से कार्य अभी तक बाकी है, जिसके लिए उन्होंने पांच साल और मांगे।

हेलीकॉफ्टर से गईं झाड़ोल
इससे पूर्व मुख्यमंत्री की यात्रा का राजसमंद जिले से उदयपुर जिले में प्रवेश कालोड़ा में हुआ, जहां भाजपा उदयपुर शहर व देहात जिले की ओर से स्वागत किया गया। गोगुंदा में प्रताप के राजतिलक स्थल पर सीएम ने प्रताप को नमन किया। मुख्यमंत्री गोगुंदा से रथ छोड़कर हेलीकॉफ्टर से झाड़ोल गईं और वहां सभा को संबोधित कर सीधे हेलीकॉफ्टर से ही खेरवाड़ा गई और सभा को संबोधित किया। सीएम का ऋषभदेव में कार्यक्रम निरस्त हो गया।

कटारिया व किरण रहे साथ
यात्रा के दूसरे दिन रथ पर सीएम के साथ यात्रा के संयोजक गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया भी रहे। नाथद्वारा से गोगुंदा तक रथ में कटारिया रथ में रहे तो गोगुंदा में वसुंधरा के साथ किरण माहेश्वरी थी।

मंच पर ज्ञापनों का ढेर
गोगुंदा की सभा में वसुंधरा राजे ने कहा कि अभी राज्य में काफी कार्य बाकी है। लोगों के जो ज्ञापन मिल रहे हैं, उनकी पूरी सूची बनाकर अधूरे कार्य पूरे करेंगे। गोगुंदा सभा स्थल पर मुख्यमंत्री के जाने के बाद ज्ञापनों का ढेर मंच पर यूं ही पड़ा रहा। न तो कलक्टर ने इस तरफ ध्यान दिया और न ही वहां मौजूद जिला परिषद के सीईओ ने।

बड़ी खबरें

View All

डूंगरपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग