
अहमदाबाद/डूंगरपुर। वीजा कंसल्टिंग का कामकाज करने वाले एक युवक ने पूर्व महिला कर्मचारी पर दोनों के आपत्तिजनक फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। इस संबंध में अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच थाने में विश्वासघात, ठगी एवं धमकाने का मामला दर्ज कराया है। महिला कर्मचारी राजस्थान के डूंगरपुर जिले की रहने वाली है। एफआईआर में प्रौढ़ ने कहा कि उनके साथ यह घटना एक अक्टूबर 2024 से 13 जनवरी 2025 के दौरान हुई।
युवक ने विज्ञापन देकर 2021 में महिला को नौकरी पर रखा था। युवक और महिलाकर्मी जब किसी काम से बाहर अन्य शहर में जाते या होटलों में मिलते थे, उस समय उसने दोनों के आपत्तिजनक अवस्था के वीडियो बना लिए। फोटो खींचे जिसे मोबाइल फोन और लैपटॉप में सेव कर लिया। चार दिसंबर 2024 को महिलाकर्मी ने उन्हें दोनों के 30 फोटो भेजे। इसके बाद उन्हें एक इंस्टाग्राम आईडी से फोन आया, जिसमें उनसे 10 लाख रुपए की मांग की गई। पैसे न देने पर वॉट्सएप पर भेजे आपत्तिजनक फोटो को वायरल करने धमकी दी। इसके बाद से उसने ऑफिस आना बंद कर दिया।
युवक ने महिला कर्मचारी पर उधार लिए 50 लाख रुपए भी नहीं लौटाने का आरोप लगाया है। नवंबर और अक्टूबर 2024 में यह राशि उधार ली थी। इसके लिए दिए चेक बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गए। इसका कानूनी नोटिस कर्मचारी के हाथों उसके घर भेजने पर सात जनवरी को उसने ऑफिस में आकर कहा कि यदि दोबारा कानूनी नोटिस भेजा या कानूनी कार्रवाई की तो वह दोनों के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल कर देगी।
Published on:
21 Jan 2025 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
