18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Pension News : 48 हजार से अधिक पेंशन लाभार्थियों की रुक जाएगी पेंशन!

Pension News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का मामला, अंतिम तिथि तक नहीं करवाया भौतिक सत्यापन, देहात में बुजुर्गों के थम्ब इंप्रेशन की आ रही है दिक्कत

3 min read
Google source verification
Rajasthan Pension news

48 हजार से अधिक पेंशन लाभार्थियों की रुक जाएगी पेंशन!

प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की सबसे अधिक महत्वपूर्ण फ्लैगशीप योजनाओं में शामिल सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के प्रति लाभार्थियों की उदासीनता सामने आ रही है। जागरूकता और देहात में नेटवर्क आदि समस्याओं के चलते बार-बार विभाग की ओर से अपील किए जाने के बावजूद अंतिम तिथि निकलने के बाद भी डूंगरपुर जिले में विभिन्न पेंशन योजनाओं के करीब 48 हजार से अधिक लाभार्थियों ने वार्षिक सत्यापन ही नहीं करवाया है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के तीतर सिंह ने 32वीं बार लड़ा चुनाव, सामने आया परिणाम, बना ये 'रिकॉर्ड'

बड़ी संख्या में लाभार्थियों के सत्यापन शेष होता देख सरकार ने अंतिम तिथि एक माह बढ़ाते हुए जल्द से जल्द बायोमैट्रिक सत्यापन करवाने के निर्देश दिए हैं। यदि अंतिम तिथि तक लाभार्थी सत्यापन नहीं करवाते हैं, तो फरवरी माह में हजारों लाभार्थियों की पेंशन की टेंशन हो सकती है। साथ ही पेंशन बंद होने पर उन्हें पुन: नई प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है।

सर्वाधिक सागवाड़ा, सबसे कम झौथरी

डूंगरपुर में 2 लाख 10 हजार 485 व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्वावस्था, विधवा एवं विशेष योग्यजन पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। अब तक 76.92 प्रतिशत पेंशन धारकों ने वार्षिक सत्यापन करवा है। यह आंकड़ा एक लाख 61 हजार 896 है। पर, 48 हजार 589 लाभर्थियों ने अब भी वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है।

राजस्थान की ताजा खबरें: Rajasthan Current News

जिले में सत्यापन की चाल मंद पड़ी

जिले में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से हर माह वृद्धावस्था, विधवा, परित्यक्ता, दिव्यांग पेंशन आदि पेंशन योजनाओं से जिले के दो लाख 12 हजार 550 लाभार्थियों को मासिक पेंशन सुविधा से आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। उन्हें हर माह बैंक खातों में पेंशन दी जाती है। लेकिन, नियमानुसार सभी तरह के लाभार्थियों को वर्ष में एक बार बायोमैट्रिक सत्यापन करवाना अनिवार्य होता है। इसके लिए विभाग ने 31 दिसम्बर तिथि तय की थी। लेकिन, अंतिम तिथि तक जिले में सत्यापन की चाल मंद पड़ी रही। ऐसे में एक बार फिर सत्यापन की तिथि 31 जनवरी तक बढ़ाई है।


1. जागरूकता का अभाव
2. वार्षिक सत्यापन की जानकारी ही नहीं
3. बुजुर्गों के अंगूठे का इंप्रेशन नहीं आना
4. गांवों में नेटवर्क की समस्या
5. मोबाइल एप से सत्यापन की जानकारी नहीं होना

लाभार्थियों के सामने आ रही हैं ये समस्याएं

रामसौर. गांव की सविता देवी पत्नी महेंद्रप्रसाद त्रिवेदी ने बताया कि गांव में ई-मित्र सेंटर बंद होने पर दो किलोमीटर दूर जसैला गांव जाना पड़ता है। वहां भी चक्कर काट कर आई। पर, सर्दियों के मौसम में अंगूठे का निशान नहीं आया। इससे सत्यापन नहीं हो रहा है। इससे अब पेंशन बंद होने का डर सता रहा है।

नैनसावा निवासी राजुड़ी बताती है कि उसके पेंशन सत्यापन के लिए दो से तीन ई-मित्र केन्द्रों के चक्कर काटे। पर, सब जगह फिंगर प्रिंट नहीं आ रहा है। घर में पति और एक पुत्र हैं वह भी दोनों दृष्टिहीन है। ऐसे में पति का फिंगर प्रिंट तो आ गया। पर, अभी भी स्वयं का व पुत्र हरिराम डामोर का फिंगर प्रिंट नहीं आ पाया है।

रामसौर निवासी बुजुर्ग कुरिया पिता जोरजी पारगी परिवार में अकेले है। पत्नी की कुछ समय पूर्व मुत्यु हो गई। पेंशन से ही स्वयं का गुजारा चला रहे है। बीते तीन माह से पेंशन नहीं मिली है। साथ ही फिंगर प्रिंट नहीं आने से शिविरों के चक्कर काट रहे हैं। पर, यहां भी उनका काम नहीं हो रहा है।

दली पत्नी चंपालाल बामणिया ने बताया कि शारीरिक व्याधियों से ग्रस्त हूं। परिवारजन दो बार ई-मित्र केन्द्र पर ले भी गए। पर, फिंगर प्रिंट नहीं आ रहा है ऐसा बताया गया। ऐसे में करीब एक साल से वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिली है। ऐसे में अब सरकारी योजनाओं के लाभ के प्रति आशा कम हो रही है।

धंबोला. लक्ष्मी पत्नी हीरा रोत कुंवारिया फला धम्बोला की है। उन्हें फरवरी 2023 तक वृद्धावस्था पेंशन मिली। इसके बाद से बंद हो गई है। लक्ष्मी रोत ने पता किया तो बताया कि पेंशन आईडी में किसी और महिला का नाम जुड़ गया है। कई बार पंचायत समिति के चक्कर काटे है। पर, समस्या का समाधान नहीं हुआ।

बायोमैट्रिक सत्यापन को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया है। इसके बावजूद अभी काफी लाभार्थियों का सत्यापन शेष है। हमने आईटी विभाग के माध्यम से समस्त ई-मित्र संचालकों को भी निर्देशित करवाया है। यदि किसी लाभार्थी के थम्ब इंप्रेशन में दिक्कत आ रही है, तो वह ओटीपी या प्ले स्टोर से एसएसपी एप्प डाउनलोड कर फेस रिकोगनाइज एप्पीकेशन से भी सत्यापन करवा सकता है। इसमें पलकों के झपकने से सत्यापन हो जाता है। तय समयावधि में सत्यापन नहीं करवाने पर फरवरी से पेंशन रुक सकती है।


बड़ी खबरें

View All

डूंगरपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग