
डूंगरपुर जिले के वरदा थाना क्षेत्र आंतरी गांव की मोरन नदी में सोमवार सुबह शव मिलने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। मामले में पुलिस ने बताया कि दोस्त से कहासुनी हुई और साथी ने सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आंतरी निवासी सुनील उर्फ सोनू पुत्र गणेशलाल नाई रविवार रात को मोरनी नदी के पास निकल रहा था।
इस दौरान शुभम पुत्र कन्हैयालाल नदी के पास एक दुकान के बाहर बैठ कर फोन पर बात कर रहा था। आरोपी ने उसको घर जाने के लिए कहा तो शुभम भड़क गया और दोनों में विवाद हो गया जो हाथापाई में बदल गया। इस दौरान सुनील ने नीचे पड़े पत्थर को उठाकर मृतक के सिर पर दे मारा। इससे उसके सिर से खून निकलने लगा और उसकी मौत हो गई।
आरोपी ने उसके शव काे घसीटते हुए नदी किनारे ले गया और नदी में फेंक दिया। इसके बाद उसके शव पर पत्थर जमाकर भाग गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी व मृतक दोनों अच्छे मित्र थे। उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह आंतरी गांव में मोरनी नदी में शुभम का शव मिला था।
Published on:
22 Feb 2023 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
