
सागवाड़ा. दिगम्बर जैन समाज की हुमड़ पुरम स्थित दशा हुमड़ शिक्षण संस्थान के कॉलेज भवन का नामांकरण एवं वाचनालय भवन व मुख्य द्वार के शिलान्यास का कार्यक्रम बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ जिलेें के ७२ गांवों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में रविवार को हुआ।
मुख्य अतिथि स्वायत शासन मंत्री शांतिलाल धारिवाल, विशिष्ट अतिथि जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीतसिंह मालविया, जनजाति मंत्री अर्जुनसिंह बामणिया, १८ हजार दशा हुमड़ जैन समाज के अध्यक्ष दिनेश खोड़निया थे। अध्यक्षता राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने की। आरंभ में विद्यालय के बच्चों ने घोष के साथ सभी का स्वागत किया। अतिथियों ने स्व. कोमल धारीवाल की स्मृति में कॉलेज भवन के एक विंग, दूसरी विंग भूरीदेवी स्व. रतनलाल खोड़निया व तीसरी विंग रतनलाल कंवरलाल पाटनी भवन का नामंकरण के साथ अनावरण एवं प्रतिष्ठाचार्य हंसमुख जैन की माता की स्मृति में मुख्य द्वार व वाचनालय का शिलान्यास किया। मंंत्रियों ने कहा कि हर नागरिक भगवान महावीर व महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलेगा तो देश से अपराध खत्म हो जाएगा। इस मौके पर जिला कलक्टर एलएन मंत्री, एडीएम हेमेंन्द्र नागर, एसडीएम यतिन्द्र पोरवाल, तहसीलदार रमेश वडेरा, बीडीओ मूलाराम सोलंकी सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहें। संचालन शिक्षण प्रबंधन समिति अध्यक्ष राजेश जैन ने किया। आभार महासचिव अशोक दोसी ने व्यक्त किया।
ये थे मंचासीन अतिथि
प्रतिष्ठाचार्य हसंमुख जैन, परम संरक्षक बसंतलाल सराफ, मोहनलाल पिंडारमिया, शिक्षण ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष धनपाल लालावत, हुमड़ ट्रस्ट भवन के अध्यक्ष धनपाल शाह, सेठ महेश नोगामिया, कर्मचारी महा सभाध्यक्ष प्रवीण घोड़ा, महिला महासभा अध्यक्ष साधना कोठारी, महिला महासभा की परम संरक्षक उषा खोड़निया, युवा महासभा अध्यक्ष दीपेश लालावत, बोद्धिक प्रकोष्ट अध्यक्ष नीलेश संघवी, मितेश शाह, कोषाध्यक्ष प्रमोद शाह, महासचिव धर्मेन्द्र मेहता सहित समाज के कई पदाधिकारी मंचासीन अतिथि रहें।
रंगारंग कार्यक्रम भी हुआ
समाज के प्रवक्ता मुकुल भुता ने बताया कि विद्यार्थियों ने एक से बढक़र एक सांस्कृतिक रंगारंगा कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने राजस्थानी, देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम व मोबाइल के दुषप्रभाव को लेकर नाटक का मंचन डीएचएसएस के प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव, वाइस प्रिंसिंपल जयेश सोनी के निर्देशन में किया। समाजजनों ने बच्चों को पुरस्कृत कर उत्साह वद्र्धन किया। संचालन बालिका निधि भट्ट व बालक चित्रेश जैन ने किया।
नीचे वीडियो देखे....
Updated on:
20 Feb 2023 08:12 pm
Published on:
20 Feb 2023 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
