
चुनाव : कांग्रेस ने आसपुर और सागवाड़ा के लिए खोले पत्ते, चौरासी में इंतजार
चुनाव : कांग्रेस ने आसपुर और सागवाड़ा के लिए खोले पत्ते, चौरासी में इंतजार
कांग्रेस की सूची जारी
डूंगरपुर . जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन मंगलवार देर शाम को कांग्रेस ने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की। इसमें आसपुर और सागवाड़ा के लिए पत्ते खोल दिए हैं। लेकिन, चौरासी विधानसभा में प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस में अभी भी उधेड़बुन हैं। कांग्रेस की जिले में चार में से तीन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है।
यह है प्रत्याशियों का आधार
आसपुर प्रत्याशी मूलत: डोलवर नीचली कहारी से हैं तथा कांग्रेस के सेवादल तथा यूथ कांग्रेस से भी जुड़े हुए हैं। दोवड़ा सरपंच संघ के अध्यक्ष भी है। आसपुर में गत दो बार से यहां भाजपा को बहुमत मिल रहा है। इसी तरह सागवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कैलाशकुमार भील लेम्प्स बरबोदनिया में डायरेक्टर रहे है तथा फिलहाल छाणी से सरपंच है। मूलत: छाणी से ही है। यूथ कांग्रेस से जुड़े हुए हैं तथा सागवाड़ा सरपंच संघ के अध्यक्ष है। सागवाड़ा विधानसभा सीट 2013 मेंं भाजपा तथा 2018 में बीटीपी प्रत्याशी को बहुमत मिला था।
सूची ने चौकाया
कांग्रेस की ओर से दावेदारी को लेकर आवेदन आमंत्रित किए गए थे। लेकिन, अंतिम रुप से आसपुर में राकेश रोत एवं सागवाड़ा में कैलाशकुमार भील के नाम पर पार्टी ने मुहर लगाई है।
Published on:
31 Oct 2023 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
