30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर: राधा कृष्ण मंदिर में अनुष्ठान

राधा-कृष्ण मंदिर का मनाया पाटोत्सव

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Bajpai

Feb 09, 2017

Dungarpur: Rituals in Radha Krishna temple

Dungarpur: Rituals in Radha Krishna temple

धनेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर का दशम पाटोत्सव गुरुवार को जडिय़ा श्रीमाल समाज ने भक्ति-भावना के साथ विविध धार्मिक अनुष्ठान कर मनाया। इसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। मुख्य यजमान समाज अध्यक्ष प्रवीण श्रीमाल रहे।

सुबह दस बजे आचार्य प्रणव के नेतृत्व में भगवान गणेश की वंदना के साथ धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुए। राधा-कृष्ण प्रतिमाओं का मनोहारी शृंगार हितेंद्र श्रीमाल एवं दल ने किया। मध्याह्न 12 बजे नवयुवक मण्डल अध्यक्ष भावीन श्रीमाल के नेतृत्व में शहर में शोभायात्रा निकली।

शोभायात्रा प्रमुख मार्गों से गुजरी। इसमें युवक-युवतियों ने भक्ति-गीतों पर नृत्य कर माहौल को उल्लासित बनाया। राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी, राधे-राधे नाम जपे हैं, जो नर आठों धाम... आदि भजनों का गायन किया।

विपिन, पवन, नीतिन, उपेन्द्र, जिग्नेश, दीपक, राहुल, आशीष, मयूर, मनीष, जयेश आदि ने व्यवस्थाएं संभाली। शाम चार बजे महाआरती हुई। इस दौरान वरिष्ठ समाजजन शिवलाल, नवनीत, बाबूलाल, चेतन आदि ने विचार व्यक्त किए।