2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर स्वच्छता सर्वेक्षण में पांचवीं बार अव्वल, 17 जुलाई को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू देंगी पुरस्कार

Dungarpur News : केंद्रीय आवासन व शहरी मंत्रालय के स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के परिणाम घोषित किए गए। डूंगरपुर शहर सुपर स्वच्छ लीग सिटी पुरस्कार पाने में कामयाब रहा है। डूंगरपुर यह पुरस्कार 5वीं बार पाएगा।

2 min read
Google source verification
Dungarpur Tops cleanliness survey for fifth time President Draupadi Murmu will give award on 17 July

डूंगरपुर शहर को स्वच्छ करती सफाई टीम। फोटो पत्रिका

Dungarpur News : डूंगरपुर में नगर परिषद बोर्ड और परिषद् अधिकारियों-कार्मिकों के बीच तालमेल के अभाव के बावजूद स्वच्छता सर्वेक्षण में डूंगरपुर पांचवीं बार अव्वल आया है। केंद्रीय आवासन व शहरी मंत्रालय द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के परिणाम घोषित किए। डूंगरपुर शहर सुपर स्वच्छ लीग सिटी पुरस्कार पाने में कामयाब रहा है।

17 जुलाई को विज्ञान भवन में मिलेगा पुरस्कार

नगर परिषद स्वच्छता सर्वेक्षण कॉर्डिनेटर एईएन भक्तेश पाटीदार ने बताया कि डूंगरपुर शहर को 50 हजार की जनसंख्या की श्रेणी में डूंगरपुर को प्रदेश में सुपर स्वच्छ लीग सिटी पुरस्कार के लिए नामित किया है। पुरस्कार 17 जुलाई को विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की उपस्थिति में दिया जाएगा। सुपर स्वच्छ लिग सिटी का पुरस्कार सभापति अमृतलाल कलासुआ, उपसभापति सुदर्शन जैन, सहायक अभियंता भक्तेश पाटीदार, लोकेश पाटीदार एवं नगर परिषद की टीम दिल्ली जाएगी।

सबक लेने की जरूरत

स्वच्छता सर्वेक्षण में भले ही हम अव्वल आ गए हैं। पर, यह समय मंथन का भी है। शहर में गत सालों की तुलना में स्वच्छता में निश्चित ही कमी आई है। स्वच्छता का अर्थ केवल नालियों से कचरा हटाने एवं सड़कों से मलबा हटाने तक ही नहीं है। शहर की स्वच्छता यहां के सौन्दर्यकरण से भी है। शहर का एक भी ऐसा मोहल्ला नहीं है, जहां सीवरेज तथा जल जीवन मिशन के कामों से कीचड नहीं पसरा हुआ है। शहर के कई मोहल्ले गांवों से भी बदतर है। कुछ सफाईकर्मी निश्चित ही अपनी सेवाएं पूर्ण ईमानदारी के साथ दे रहे हैं। पर, कुछ स्वच्छता दूतों को वार्डवासियों ने कब देखा था यहीं याद नहीं है।

क्लिन-ग्रीन सिटी का दबदबा कायम

पिछले आठ-नौ साल से डूंगरपुर शहर ने क्लिन एवं ग्रीन सिटी का अपना दबदबा कायम रखा है। आमजन की स्वच्छता के प्रति जागरूकता इसे हर साल स्वच्छता सर्वेक्षण के पुरस्कार दिला रही है। इसमें परिषद् के स्वच्छता कार्मिकों की कड़ी मेहनत साफ नजर आ रही है। पूरे दिन के साथ ही मध्य रात्रि तक सड़कों पर स्वच्छता की कमान थामे महिला-पुरुषों की टीम शहर में डटी रहती है।