11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Dungarpur News : दो साल बाद डूंगरपुर-विजवामाता-वड़ोदरा बस आज से होगी शुरू, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ, जानें पूरा शेड्यूल

Dungarpur News : दो साल से बंद डूंगरपुर-विजवामाता-वड़ोदरा रोड़वेज बस पुन: शुरू होने पर इस मार्ग में आने वाले गांवों के लोगों में हर्ष है। जानें पूरा शेड्यूल

Dungarpur Vijavamata Vadodara bus After two years starts today villagers get benefit
फाइल फोटो पत्रिका

Dungarpur News : राजस्थान के बनकोड़ा कस्बे में लंबे अरसे से रोडवेज की बसों का संचालन नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 2 साल से बंद डूंगरपुर-विजवामाता-वड़ोदरा रोड़वेज बस आज पुन: शुरू होने पर इस मार्ग में आने वाले गांवों के लोगों में हर्ष है।

जानें पूरा शेड्यूल

प्रात: बनकोड़ा बस स्टैंड पर सोमवार को पुन: शुरू होने पर चालक व परिचालक सहित बस का स्वागत किया जाएगा। यह रोडवेज बस डूंगरपुर से प्रात: 6 बजे रवाना होगी। प्रात: 8.30 बजे विजवामाता पहुंचेगी। प्रात: 9 बजे विजवामाता से रवाना होकर सायं 5.30 बजे वड़ोदरा गुजरात पहुंचेगी। वापसी में सुबह 6.20 बजे वड़ोदरा से रवाना होकर इसी रूट से दोपहर 2.45 बजे विजवामाता पहुंचेगी जो विजवामाता से अपरान्ह 3.15 बजे रवाना होकर सायं 5.15 बजे डूंगरपुर पहुंचेगी।

बनकोड़ा में चार फेरे, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

लगभग पांच दशक पहले शुरू हुई डूंगरपुर-विजवामाता-वड़ोदरा रोड़वेज बस 2 वर्ष पूर्व बंद कर दी गई थी। जनप्रतिनिधियों की पहल पर निगम यह बस आज सोमवार से पुन: शुरू करने जा रहा है, जिससे बनकोड़ा में चार फेरे होने से यात्रियों को काफी ज्यादा सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें :Rajasthan News : सरकारी स्कूलों को अगले माह मिलेंगे उप प्राचार्य, पदस्थापन आदेश जारी

40 फेरे, अब दो तक सीमित

बनकोड़ा में वर्तमान में एक फेरा सलूबर तथा एक मुंगाणा-अहमदाबाद बस बनकोड़ा का है, जो उपतहसील मुख्यालय के लिए नाकाफी है। एक समय बनकोड़ा में पारसोला-अहमदाबाद, बांसवाड़ा-अहमदाबाद, डूंगरपुर-जयपुर तथा डूंगरपुर- डूंगरपुर-सलूबर द्रूतगामी बसों तथा डूंगरपुर-आसपुर सहित रोड़वेज की बसों के आने-जाने में 40 फेरे होते थे जो मात्र 2 तक सिमटकर रह गया है। चालक-परिचालक अपनी मनमर्जी से बसें मोवाई मोड़ से बनकोड़ा न लाकर सीधे गंतव्य को ले जा रहे है। सायं बनकोड़ा पहुंचने के लिए यात्रियों विशेषकर महिलाओं, बच्चों तथा बुजर्गों को पैदल चलना पड़ रहा है। लोगों ने डूंगरपुर आगार के प्रबंधक से मोवाई मोड़ से चित्तौड़गढ़-अहमदाबाद, मंदसौर-अहमदाबाद बस को भी बनकोड़ा होकर गंतव्य तक पहुंचने की मांग की है। बनकोड़ा में रोड़वेज की बसें बनकोड़ा न पहुंचकर सीधी मोवाई मोड़ से गतंव्य तक के लिए रवाना हो जाती है जिससे लोगों में रोष हैं।

यह भी पढ़ें :अजमेर में भाई ने अपनी चचेरी बहन संग की शादी, परिवार-समाज खफा, गांव में तनाव, जानें फिर क्या हुआ