
शंकरलाल भील।
गरपुर/सागवाड़ा पत्रिका। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में कुछ दिन पूर्व पानी में मिले भ्रूण का खुलासा करते हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवारिया ने बताया कि पांच जुलाई पुनर्वास कॉलोनी निवासी कौशिक पुत्र कमलेश कंसारा ने रिपोर्ट देकर करीब साढ़े चार माह का भ्रूण पाली में पड़ा होने की जानकारी दी थी। थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत के नेतृत्व में एएसआई हरिसिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्रसिंह की टीम गठित कर नाली में मिले भ्रूण को फेंकने वाले के बारे में खोजबीन शुरू की गई।
टीम ने चिकित्सीय परामर्श के अनुसार भ्रूण की आयु सम्बन्धी तथ्य जुटाए तथा थाना क्षेत्र के आसपास सरकारी तथा प्राईवेट क्लिनिक तथा हॉस्पिटल से घटना के दो दिन पूर्व में आने वाली समस्त प्रसुताओं का रिकार्ड प्राप्त किया। उदयपुर जिले के गिंगला थानान्तर्गत पानी कोटड़ा निवासी सनुडी पत्नी शंकरलाल भील व उसका पति शंकरलाल पुत्र मोहनलाल भील का राजकीय चिकित्सालय में डीएनसी के लिए आना ज्ञात हुआ। गिंगला से सागवाड़ा आने का कारण युक्तियुक्त नहीं लगने से उनके निवास स्थल पानी कोटडा पहुंच पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ। शंकरलाल अपनी पत्नी सनुडी के साथ साबला थानान्तर्गत बोडीगामा में मजदूरी करता है।
पत्नी के गर्भवती होने से चार जुलाई को अचानक पेट में दर्द होने से सागवाड़ा के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया था। चिकित्सक ने बताया कि गर्भाशय में गर्भ मृत हो चुका है इसलिए डीएनसी कराना जरुरी था। चिकित्सक ने गर्भपात कर भ्रूण शंकरलाल भील को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द किया था। शंकरलाल ने भ्रूण को रास्ते में ही फेंक कर घर चला गया था। शंकरलाल का भादस की धारा 318 में गिरफ्तार कर अनुसंधान के बाद जमानत दी गई।
Published on:
12 Jul 2023 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
