डूंगरपुर।
डूंगरपुर में एक पुलिस चौकी में चल रही शराब पार्टी के दौरान हंगामा हो गया। शराब पार्टी के दौरान एक सिपाही ने दूसरे का सिर फोड़ दिया और भागने का प्रयास किया। मामला बढ़ा और पुलिस अफसरों तक पहुंचा तो अफसर भी थाने पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। घटना वरदा थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस चौकी में हुई।
दरअसल, बीती रात चौकी में दो सिपाही और उनके कुछ दोस्त शराब पार्टी कर रहे थे। पार्टी के दौरान दोनों सिपाहियों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला बढ़ा तो एक ने दूसरे पर हमला कर दिया और सिर फोड़ दिया। सिपाही के सिर में गंभीर चोट लगी तो उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया। बीती रात ही हमला करने वाला सिपाही भाग छूटा। उसकी तलाश की जा रही है।