
सरोदा । (डूंगरपुर ) हाथ में गुलाबी नोट आते ही अच्छे-अच्छों की नीयत डगमगा जाती है और कुछ लोगों की ईमानदारी भी थोड़े-बहुत रुपयों तक ही सांस भरती है। लेकिन, जब रुपए एक लाख 86 हजार मिले, बड़े से बड़े ईमानदारों का ईमान डोल जाता है। लेकिन, ईमानदारी की बिसात पर सरोदा के युवा व्यापारी आजाद पण्ड्या ने अनूठी काबिले तारीफ नजीर पेश की है।
किराणा व्यापारी आजाद पण्ड्या को हनुमान चौक पर प्लास्टिक की थैली दिखी। इस पर उसने थैली उठाई, तो उसमें रुपए थे। गिनने पर पता लगा, तो इसके एक-दो हजार नहीं, पूरे एक लाख 86 हजार रुपए थे। उसने अपने स्तर पर पड़ताल शुरू की। पर, कोई अधिकृत मालिक का पता नहीं लग सका। करीब दो घंटे बाद पत्थर व्यापारी भूपेश भट्ट बदहवास हालात में रुपए से भरी थैली के बारे में पूछताछ करते हुए पहुंचा।
इस पर आजाद ने उससे नोटों की डिटेल तथा राशि के बारे में पूछा, तो उसकी ओर से बताई गई जानकारी सही निकली। इस पर आजाद ने यह राशि भूपेश को लौटाई। इस पर भूपेश ने उसका आभार व्यक्त किया। भूपेश ने बताया कि उसके पत्थरों की गाड़ी आ रही थी। इस पर यह राशि उसने अपने मित्रों से उधार ली थी। वह घर से दुकान जा रहा था कि हनुमान मंदिर के पास जेब से रुपए निकल कर गिर गए थे। काफी पड़ताल के बाद भी राशि नहीं मिलने पर वह देखता-देखता दुकान पर पहुंचा। आजाद के इस कार्य की सबने सराहना की।
Published on:
20 Feb 2018 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
