19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाह आजाद! 1 लाख 86 हजार रुपए सड़क पर मिले पर ईमान नहीं डोला और रुपए वापस लौटाए

ईमानदारी की बिसात पर सरोदा के युवा व्यापारी आजाद पण्ड्या ने अनूठी काबिले तारीफ नजीर पेश की है।

2 min read
Google source verification
rupee

सरोदा । (डूंगरपुर ) हाथ में गुलाबी नोट आते ही अच्छे-अच्छों की नीयत डगमगा जाती है और कुछ लोगों की ईमानदारी भी थोड़े-बहुत रुपयों तक ही सांस भरती है। लेकिन, जब रुपए एक लाख 86 हजार मिले, बड़े से बड़े ईमानदारों का ईमान डोल जाता है। लेकिन, ईमानदारी की बिसात पर सरोदा के युवा व्यापारी आजाद पण्ड्या ने अनूठी काबिले तारीफ नजीर पेश की है।

अप्रेल में राजस्थान कांग्रेस का राज्यसभा से हो जाएगा सफाया, तय मानी जा रही BJP उम्मीदवारों की जीत

किराणा व्यापारी आजाद पण्ड्या को हनुमान चौक पर प्लास्टिक की थैली दिखी। इस पर उसने थैली उठाई, तो उसमें रुपए थे। गिनने पर पता लगा, तो इसके एक-दो हजार नहीं, पूरे एक लाख 86 हजार रुपए थे। उसने अपने स्तर पर पड़ताल शुरू की। पर, कोई अधिकृत मालिक का पता नहीं लग सका। करीब दो घंटे बाद पत्थर व्यापारी भूपेश भट्ट बदहवास हालात में रुपए से भरी थैली के बारे में पूछताछ करते हुए पहुंचा।

पत्रिका की मुहिम ‘जब तक काला: तब तक ताला’ के आगे झुकी सरकार, आखिर लेना पड़ा U-turn

इस पर आजाद ने उससे नोटों की डिटेल तथा राशि के बारे में पूछा, तो उसकी ओर से बताई गई जानकारी सही निकली। इस पर आजाद ने यह राशि भूपेश को लौटाई। इस पर भूपेश ने उसका आभार व्यक्त किया। भूपेश ने बताया कि उसके पत्थरों की गाड़ी आ रही थी। इस पर यह राशि उसने अपने मित्रों से उधार ली थी। वह घर से दुकान जा रहा था कि हनुमान मंदिर के पास जेब से रुपए निकल कर गिर गए थे। काफी पड़ताल के बाद भी राशि नहीं मिलने पर वह देखता-देखता दुकान पर पहुंचा। आजाद के इस कार्य की सबने सराहना की।

एक चाय वाले ने रची इतनी खतरनाक साजिश, बन बैठता देश का सबसे बडा डकैत

चोर बसाई गांव बना बसाई, इन गांवों के नाम बताने में भी शर्माते थे लोग