25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां और डेढ़ साल की बेटी का शव मिलने से मची सनसनी, पति गुजरात में करता है मजदूरी

चौरासी थाना क्षेत्र के गंदवा गोहियाला फला में मां व डेढ़ साल की बेटी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मां का शव फंदे से लटका मिला।

less than 1 minute read
Google source verification
dead body found in Dungarpur

डूंगरपुर। चौरासी थाना क्षेत्र के गंदवा गोहियाला फला में मां व डेढ़ साल की बेटी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मां का शव फंदे से लटका मिला। वहीं, डेढ़ साल की बेटी का शव कुंए में मिला। सूचना पर चौरासी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को जिला मुर्दाघर रखवाया।

पुलिस के अनुसार गंदवा गोहिया फला निवासी भावना पत्नी दिनेश अहारी का पति दिनेश गुजरात में मजदूरी करता है। पीछे घर पर भावना, उसकी तीन बच्चे व सास -ससुर रहते है। बुधवार सुबह भावना की सास उठी और वह भावना के कमरे गई तो, भावना व डेढ वर्ष की बेटी दिव्यांशी दोनों कमरे से गायब थी।

यह भी पढ़ें : पानी के टैंक में डूबने से सरकारी शिक्षक की मौत, बाहर पड़ी थी चप्पल और शॉल, परिवार में मचा कोहराम

इस पर उसने आसपास देखा तो, घर के पास पेड़ पर भावना का शव फंदे से लटका हुआ था। वहीं, दिव्यांशी का कुंए में शव पड़ा था। जिस पर परिजनों को सूचना दी। सूचना पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस दौरान चौरासी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी। इसके बाद दोनों शवों को जिला मुर्दाघर रखवाया।

पीहर पक्ष ने जताया आक्रोश

पीहर पक्ष के आने पर उन्होंने आक्रोश जताते हुए मृतका के चचेरे जेठ पर हत्या की आशंका जताई। इस पर पुलिस ने समझाइश कर मामले का शांत किया। परिजनों ने बताया कि मृतका का पति दिनेश कुछ दिनों पहले ही अहमदाबाद मजदूरी करने गया था।

यह भी पढ़ें : उदयपुर में सीएम के कार्यक्रम से लौट रहे अधिकारी की हादसे में मौत, अनियंत्रित कार साबरमती डेम में गिरी

बड़ी खबरें

View All

डूंगरपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग