डूंगरपुरPublished: May 12, 2023 07:54:48 am
Akshita Deora
Rajasthan Assembly Election 2023: उदयपुर से 118 किलोमीटर दूर रतनपुर बॉर्डर... डूंगरपुर जिले का हिस्सा है। इसे गेट-वे ऑफ राजस्थान कहें तो गलत नहीं होगा। यहीं से जीपें और बसें अपने राज्यों की दिशा में वापस घूम जाती हैं।
पंकज वैष्णव/डूंगरपुर. Rajasthan Assembly Election 2023: उदयपुर से 118 किलोमीटर दूर रतनपुर बॉर्डर... डूंगरपुर जिले का हिस्सा है। इसे गेट-वे ऑफ राजस्थान कहें तो गलत नहीं होगा। यहीं से जीपें और बसें अपने राज्यों की दिशा में वापस घूम जाती हैं। ट्रकों के अलावा आते-जाते वाहन देखने से साफ झलकता है कि गुजरात की ओर हमारे लोग रोजगार के लिए जाते हैं और गुजरात से आने वाले राजस्थान घूमने आते हैं। ...और यहीं से शुरू होती है डूंगरपुर जिले की यात्रा।