scriptRajasthan Assembly Election 2023 Special Story And Ground Report Of Udaipur To Dugarpur | Rajasthan Assembly Election 2023: प्रकृति मेहरबान, स्वच्छता का मान, योजनाएं सुहाती...फिर भी दिल है गुजराती | Patrika News

Rajasthan Assembly Election 2023: प्रकृति मेहरबान, स्वच्छता का मान, योजनाएं सुहाती...फिर भी दिल है गुजराती

locationडूंगरपुरPublished: May 12, 2023 07:54:48 am

Submitted by:

Akshita Deora

Rajasthan Assembly Election 2023: उदयपुर से 118 किलोमीटर दूर रतनपुर बॉर्डर... डूंगरपुर जिले का हिस्सा है। इसे गेट-वे ऑफ राजस्थान कहें तो गलत नहीं होगा। यहीं से जीपें और बसें अपने राज्यों की दिशा में वापस घूम जाती हैं।

dungarpur

पंकज वैष्णव/डूंगरपुर. Rajasthan Assembly Election 2023: उदयपुर से 118 किलोमीटर दूर रतनपुर बॉर्डर... डूंगरपुर जिले का हिस्सा है। इसे गेट-वे ऑफ राजस्थान कहें तो गलत नहीं होगा। यहीं से जीपें और बसें अपने राज्यों की दिशा में वापस घूम जाती हैं। ट्रकों के अलावा आते-जाते वाहन देखने से साफ झलकता है कि गुजरात की ओर हमारे लोग रोजगार के लिए जाते हैं और गुजरात से आने वाले राजस्थान घूमने आते हैं। ...और यहीं से शुरू होती है डूंगरपुर जिले की यात्रा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.