6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan By Election: ‘राजकुमार रोत को मैंने कांग्रेस के चुंगल से छुड़ाया’, CM भजनलाल का बड़ा दावा; देखें VIDEO

Rajasthan By Election 2024: सीएम भजनलाल शर्मा ने सोमवार को डूंगरपुर के चौरासी में भाजपा प्रत्याशी कारीलाल ननोमा के समर्थन में प्रचार किया।

2 min read
Google source verification

Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव का प्रचार कुछ देर में थम जाएगा। ऐसे में प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सोमवार को चौरासी पहुंचे। जहां उन्होंने बाप पार्टी पर और सांसद राजकुमार रोत पर जमकर निशाना साधा। बता दें सीएम भजनलाल शर्मा सोमवार को डूंगरपुर के चौरासी में भाजपा प्रत्याशी कारीलाल ननोमा के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे।

दरअसल, राजस्थान की सात सीटों झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

राजकुमार रोत को मैंने छुड़ाया- सीएम

चौरासी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा कि "आपके यहां के जो सांसद हैं, वो पहले विधायक थे। उस समय में भाजपा संगठन में प्रदेश महामंत्री हुआ करता था। तब मैं बीजेपी कार्यालय में बैठा था, मैंने टीवी पर देखा कि एक आदिवासी विधायक को कांग्रेस सरकार ने घेरा हुआ है, जबरदस्ती कर रहे हैं…मैं गाड़ी लेकर वहां पहुंचा तो देखा राजकुमार रोत जी वहां थे, मेरा उनसे कोई संबंध नहीं था लेकिन मेरे आदिवासी भाई को कोई परेशान कर रहा था तो मैंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनको छुड़वाया।"

उन्होंने आगे कहा कि इन आदिवासी भाइयों के लिए हमने हमेशा काम किया है। मेरा सीसीटीवी कैमरा हर जगह लगा हुआ है। जो मेरे आदिवासी भाइयों और युवाओं को बरगलाने का काम करेगा। सरकार से सैलरी लेगा। मैं ये दोनों बातें नहीं होने दूंगा।

यह भी पढ़ें : Rajasthan By Poll: बृजेंद्र ओला ने रात 12 बजे पायलट को क्यों किया फोन? किसका कटा टिकट? जानें पूरा किस्सा

इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारी सरकार को 11 महीने हुए हैं। हमने वागड़ की धरती को प्राथमिकता में रखा है। मैंने यहां के लिए बजट में कई घोषणाएं की...हमने भर्ती परीक्षाओं का 2 साल का कैलेंडर जारी किया है। हमने युवाओं से कहा है आप तैयारी करो...5 साल में हमने 4 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया है। इस साल हमने एक लाख नौकरियों का वादा किया है। 33 हजार नियुक्ति पत्र हमने दे दिए हैं।

चौरासी में त्रिकोणीय मुकाबला

गौरतलब है कि चौरासी के चुनावी मैदान में इस बार बीएपी, भाजपा व कांग्रेस में नए चेहरे हैं। बीएपी ने जहां जनप्रतिनिधि सलेक्शन प्रणाली के तहत अनिल कटारा को मैदान में उतारा हैं, जिसके बाद पार्टी में बगावत के स्वर उठे। बागी के तौर पर बदामीलाल ने निर्दलीय ताल ठोकी है। वहीं, भाजपा-कांग्रेस ने परंपरा व परिवारवाद के मिथक को तोड़ते हुए नए चेहरों पर दांव खेला है। भाजपा से सीमलवाड़ा प्रधान कारीलाल ननोमा एवं कांग्रेस से युवा चेहरा महेश रोत को प्रत्याशी बनाया है।

यह भी पढ़ें : ‘कांग्रेस ने देश के मालिकों को भिखारी बना दिया’, जाटलैंड में CM भजनलाल की हुंकार; पेपर लीक पर दिया बड़ा बयान