21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dungarpur News : माही नदी पर 44 करोड़ से बने पुल की खुली पोल, 7 माह में ज्वाइंट खुले, आवाजाही बंद

Dungarpur News : डूंगरपुर में माही नदी पर 44 करोड़ रुपए की लागत से पुल बना था। ताज्जुब यह है कि सात माह में ब्रिज के ज्वांइट खुल गए हैं। जिससे खतरा मंडरा रहा। कोई बड़ी दुर्घटना न हो जाएं पुल पर आवाजाही बंद कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Dungarpur Mahi River at a Cost of Rs 44 Crores Bridge Constructed Exposed Joints have Opened in 7 Months Traffic has Stopped

Dungarpur News : डूंगरपुर के चीतरी के गलियाकोट कसारिया के बीच माही नदी पर 44 करोड़ रुपए की लागत से बने हाई लेवल ब्रिज की गुणवत्ता की पोल सात माह में ही खुलने लगी है। ब्रिज के ज्वांइट खुलने से खतरा मंडरा रहे है। इसकी भनक लगने के बाद मंगलवार को सुबह में पीडब्ल्यूडी की अभियन्ता शिल्पा पाटीदार ने मौका मुआयना कर लोगों की आवाजाही बंद करा दी हैं। पुल से आवाजाही बंद होने से एक बार फिर से 25 गांवों के लोगों की परेशानी पहले की तरह ही हो गई हैं।

अब होगी तकनीकी जांच

विभागीय अधिकारी ने पुल के दोनों ओर बेरिकेट्स लगाकर छोटे-बड़े वाहनों के साथ लोगों की आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पुल की तकनीकी जांच कराई जाएगी। उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। पुल निर्माण के चंद माह में ज्वाइंट खुलने से कंपनी के कामकाज पर भी सवाल खड़े हो रहे है।

यह भी पढ़ें :Banswara News : राशन डीलरों का कारनामा, अंगूठा लगवाया पर नहीं दिया राशन, उपभोक्ता परेशान

यह भी पढ़ें :Gold-Silver Price : सोने के बढ़ते दाम से महिलाएं मायूस, अब चांदी के आभूषण की हुई दीवानी