
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/डूंगरपुर/सागवाड़ा। Rajasthan Election 2023: जिले में विधानसभा चुनाव के टिकट तय होने से पहले एक वायरल ऑडियो ने कांग्रेस खेमे में खलबली मचा दी है। 6 मिनट 8 सैकेंड के ऑडियो में मोबाइल पर कांग्रेस से जुड़े तीन लोग पार्टी के टिकट को लेकर उच्च स्तर से कराए गए सर्वे, सर्वे में नाम ऊपर नीचे करने की एवज में रुपए देने एवं टिकट की दौड़ में शामिल लोगों को लेकर बातचीत करते सुनाई दे रहे है। चर्चा है कि ऑडियो में पूर्व सांसद एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के पूर्व सदस्य रघुवीर मीणा के जमाई एवं यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिलाष बागडिया, यूथ कांग्रेस के सागवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष मगन मोर एवं पूर्व प्रधान भास्कर बामणिया बातचीत कर रहे है, हालांकि पत्रिका वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan New District : राजस्थान को 3 नए जिलों की सौगात, क्या होगा असर?
आदमी अपना मैनेज है, उसने पूरी लिस्ट दिखाई
ऑडियो में टिकट वितरण से पूर्व कांग्रेस की ओर से कराए जा रहे सर्वे में डूंगरपुर व सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में नाम सबसे आगे रखने के लिए रुपए की बात की जा रही। इसमें एक व्यक्ति कहते सुनाई दे रहा है कि 2018 के सर्वे में सिस्टम में जो लोग थे, उनसे हमारी पहचान है। उसमें एक व्यक्ति बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ देख रहा है। उसके फोन में पूरी लिस्ट दिखाई थी। अभी दो दिन के बाद आखिरी सर्वे होगा। सर्वे में जिनका नाम होगा, उसे ही टिकट मिलेगा। ये आदमी अपने मैनेज है। इसे डूंगरपुर-बांसवाड़ा में किसी से भी नहीं मिलाया है, क्योंकि बात आउट हो जाए तो इसकी नौकरी खतरे में आ जाए। ये सीएमओ एवं एआईसीसी में रिपोर्ट करेगा। इसने विधानसभाओं की रिपोर्ट फोन में दिखा भी दी थी। इसे ज्यादा लोगों से मिलवाया नहीं हैं, ताकि अपना काम न बिगड़े। आदमी पूरा भरोसे का है, आपका नाम सिस्टम में डाल देगा।
सिस्टम तो पैसों से बैठेगा
ऑडियो में टिकट की दावेदारी कर रहे व्यक्ति ने जब कहा कि चार लोगों के जो नाम है, उसमें मैं भी हूं। इस पर सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि अंतिम सर्वे ही मुख्य है। इसमें ही तो ऊपर नीचे का खेल करना पड़ेगा। दावेदार यह भी कहते सुनाई दे रहे है कि सर्वे में क्या होगा, दिनेश जिसको चाहेगा उसे ही टिकट दिलाएगा। जिस पर सामने वाले ने कहा कि सर्वे में ऊपर आना हो तो ये सारी चीजें मैंने बता दी है। सर्वे में अपना सिस्टम बनेगा तो अपन भी टिकट ला सकेंगे। इस पर दावेदार ने कहा कि सिस्टम ऐसे नहीं बैठेगा, सिस्टम तो पैसों से बैठेगा।
वायरल ऑडियो पर ये बोले
छवि ख़राब करने के लिए मेरा नाम लिया जा रहा है। ना तो मैंने ऐसा कोई फ़ोन किया है ना ही मुझे ऐसे किसी ऑडियो के बारे में जानकारी है।- अभिलाष बागडिया, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष
मेरे पास मगन मोर और अभिलाष बागड़िया का फ़ोन आया था। सर्वे की बात कर रहे थे। इससे ज़्यादा मुझे कोई जानकारी नहीं है।- भास्कर बामणिया, पूर्व प्रधान सागवाडा
मुझे इस ऑडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेरी आवाज भी नहीं है।-मगन मोर, कांग्रेस नेता
वायरल ऑडियो की जानकारी मुझे मिली है। ये बहुत ही ग़लत और निंदनीय है। इस तरह की हरकत नहीं होनी चाहिए। प्रदेश स्तर पर इसकी जानकारी देंगे।-वल्लभराम पाटीदार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष
Published on:
07 Oct 2023 08:43 am
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
