13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की इस विधानसभा सीट से अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई कांग्रेस, विरोध को देखते हुए किया जा रहा मंथन

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट की चुनावी चौसर पर कांग्रेस अब तक प्रत्याशी ( Rajasthan Congress Candidate List ) तय नहीं कर पाई है। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दो दिन बाद भी तस्वीर साफ नहीं होने से कई कयास लगाए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
कांग्रेस के प्रत्याशी भी समर्थकों के साथ पहुंचे

कांग्रेस के प्रत्याशी भी समर्थकों के साथ पहुंचे

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट की चुनावी चौसर पर कांग्रेस अब तक प्रत्याशी ( Rajasthan Congress Candidate List ) तय नहीं कर पाई है। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दो दिन बाद भी तस्वीर साफ नहीं होने से कई कयास लगाए जा रहे हैं । नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दो दिन बाद भी तस्वीर साफ नहीं होने से कई कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस सीट पर भाजपा, बीटीपी, बीएपी, पीपुल्स ग्रीन पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा के बाद चुनावी रणनीति में वे जुट गए है। चौरासी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने पूर्व मंत्री सुशील कटारा पर एक बार फिर दांव खेला है। उल्लेखनीय है कि जिले में चार विधानसभा क्षेत्र है, जिसमें से कांग्रेस ने सागवाड़ा, डूंगरपुर व आसपुर में प्रत्याशी तय कर दिए है। अब एक सीट पर इंतजार है।

एक से अनेक दावेदार

कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों के चयन को लेकर चारों विधानसभाओं से दावेदारों से आवेदन आमंत्रित किए थे। इस सीट पर भी एक से अधिक दावेदार दावेदारी जता चुके है। सबसे पहले डूंगरपुर सीट पर प्रत्याशी की घोषणा के बाद विरोध के स्वर उठे थे। इसके बाद हाल ही जारी सूची में आसपुर के प्रत्याशी की घोषणा के बाद भी विरोध सामने आ चुका है। ऐसे में पार्टी अब चौरासी पर ऐसे हालात न बने, इसके लिए सभी स्तरों पर मंथन के बाद सूची जारी करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : आरएलपी की तीसरी लिस्ट छोटी, लेकिन भाजपा के लिए बड़ा धमाका, राजे का करीबी नेता भी छोड़ सकता है BJP

1967 में अस्तित्व में आई सीट

वर्ष 1967 में पहली बार चौरासी सीट अस्तित्व में आई थी। 1967, 1980, 1985, 1993, 1998, 2008 के चुनावों में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। वहीं 1990, 2003 व 2013 के चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की थी, लेकिन पिछले 2018 के चुनाव में बीटीपी ने दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों को मात देकर इस सीट पर कब्जा जमाया था।

यह भी पढ़ें : मानवेंद्रसिंह को जैसलमेर की जगह सिवाना से क्यों मिला टिकट, सामने आई ये बड़ी वजह