डूंगरपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर डूंगरपुर जिले में दोपहर तीन बजे तक कुल 54.18 प्रतिशत मतदान हो चुका है। बूथ पर पहुंचकर आम जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर बाद भी मतदाताओं का उत्साह बरकरार रहा। पहली बार वोट देने वाले युवाओं में जोश देखा गया। युवाओं ने मतदान करने के बाद मित्रों संग सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड की। वहीं अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करते नजर आए। विभिन्न मतदान केंद्रों पर स्काउट गाइड के स्वयंसेवक सराहनीय सेवाएं देते दिखे। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने कतार में लगी रही। बुजुर्ग और दिव्यांग जन भी परिजनों के सहयोग से वोट देने पहुंचे।
दोपहर तीन बजे तक इतना मतदान
जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र डूंगरपुर में दोपहर तीन बजे तक 52.45 फीसदी मतदान हो चुका था। वहीं सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक 54.1 फीसदी, आसपुर में 54.17 फीसदी और चौरासी में 56.21 फीसदी मतदान हुआ। इस प्रकार जिले में दोपहर तीन बजे तक कुल 54.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। गौरतलब है कि जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर जिले में 1017 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। फिलहाल जिले में शांतिपूर्ण मतदान की जानकारी है।