
फाइल फोटो पत्रिका
BJP News : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक पटेल ने आखिरकार पांच माह बाद अपनी टीम तैयार कर ली है। जिलाध्यक्ष के 17 फरवरी से मनोनयन के बाद से ही भाजपा की जिला कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर चर्चाएं चल रही थी तथा पार्टी के नेता पदों को लेकर अपने-अपने समीकरण लगा रहे थे। जिलाध्यक्ष ने गुरुवार देर रात्रि को कार्यकारिणी का गठन करते हुए सूचियां जारी की। जिलाध्यक्ष ने अपनी टीम में 34 नेताओं को शामिल किया है। इसमें अधिकांश युवा है तथा पार्टी ने आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखकर अपनी टीम उतारी है।
जिला कार्यकारिणी में सात उपाध्यक्ष, तीन महामंत्री और आठ मंत्री सहित 34 को दायित्व दिया है। जिलाध्यक्ष की टीम में सर्वाधिक फोकस डूंगरपुर विधानसभा को किया है। कार्यकारिणी में 14 युवा नेता डूंगरपुर विधानसभा और खासकर शहरी क्षेत्र के हैं। गौरतलब है कि डूंगरपुर विधानसभा सीट लगातार दो बार से कांग्रेस की झोली में आ रही है तथा यह सीट कांग्रेस का गढ़ भी मानी जाती है। इसके साथ ही जल्द ही नगर निकाय चुनाव भी है। ऐसे में भाजपा नगर निकाय चुनाव के साथ ही विधानसभा सीट अपनी गिरफ्त में लेना चाह रही है।
जिलाध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी में 34 में से कुल 14 पदाधिकारी डूंगरपुर विधानसभा और मुख्यत शहरी क्षेत्र से लिए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार्यकारिणी के माध्यम से अध्यक्ष डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में घटे भाजपा के जनाधार को बढ़ाना चाह रहे हैं। साथ ही आगामी नगर निकाय चुनाव को भी ध्यान में रखा है। वहीं, बात सागवाड़ा विधानसभा की करें, तो यहां से 6 को मौका मिला है। वहीं, आसपुर से 8 तथा चौरासी विधानसभा से ६ को अवसर दिया है। जिलाध्यक्ष की कार्यकारिणी में पांच पदाधिकारी ताजेंग पाटीदार, पवित्रा जोशी, गजेन्द्र जैन, सतीश जैन एवं सुजीत चौबीसा रिपीट हुए हैं। वह पुरानी कार्यकारिणी में भी थे।
उपाध्यक्ष माधवलाल वरहात, ताजेंग पाटीदार, धनेश्वर अहारी, हितेष रावल, अनिल गुप्ता, रीटा कुंवर, हंसमुख पंड्या, महामंत्री पंकजकुमार जैन, सुरमाल परमार तथा ईश्वरलाल लबाना को बनाया है। मंत्री पवित्रा जोशी, जवाहर भाटिया, देवीलाल पाटीदार, पद्मसिंह डाबी, जयेश लोदावरा, अचला वसीटा, रेखा रोत बेडसा व ज्योति शर्मा को बनाया है। कोषाध्यक्ष गजेन्द्र जैन व सहकोषाध्यक्ष बंशीलाल कलाल को मनोनीत किया है। कार्यालय प्रभारी सतीश जैन व सह कार्यालय प्रभारी खुशीलाल भावसार को बनाया है। प्रवक्ता राजेश पाटीदार, सुजीत चौबीसा, ऋषि दवे, भोपालसिंह व राजेश प्रजापत को मनोनीत किया है। मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ शाह, गुणवंत कलाल तथा सहमीडिया प्रभारी चन्द्रेश व्यास को बनाया है। सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप गामोठ व सह सोशल मीडिया प्रभारी रेखा पंड्या, आईटी संयोजक सुनील पाटीदार व सहआईटी संयोजक सुनील भट्ट को बनाया है।
Published on:
12 Jul 2025 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
