
डूंगरपुर के बनकोड़ा में भारतीय किसान संघ का महासम्मेलन भासौर में संपन्न हुआ।
Bharatiya Kisan Sangh : डूंगरपुर के बनकोड़ा में भारतीय किसान संघ का महासम्मेलन भासौर में सम्पन्न हुआ। इसमें डूंगरपुर जिले के किसानों ने प्रमुखता से हिस्सा लिया। मणिलाल लबाना राष्ट्रीय प्रतिनिधि ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसान को अनुदान देना बंद करें। सरकार को किसानों के लिए कुछ करना है तो हमारी फसलों की लागत का 20 प्रतिशत मुनाफा देकर खाद्यान्न को खरीद लें।
सम्मेलन में शामिल हजारों किसानों ने अनुदान, मुफ्त बिजली, और मुफ्त बीज पर रोक लगाने की मांग की। संत और किसान नेताओं ने एक साथ आकर किसान मुद्दों पर चर्चा की और एकजुटता का संदेश दिया। मणिलाल लबाना ने कहा कि मोबाइल और सेटेलाइट की मदद से पेट नहीं भर सकता, इसलिए सरकार को खेतों की ओर ध्यान देना चाहिए।
यह भी पढ़ें -
भारतीय किसान संघ के संभागीय अध्यक्ष मोगजी भाई पाटीदार को सम्मानित किया गया और उन्हें साफा बांधकर अभिनंदन किया गया। सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा ने खेती में युवाओं की कमी और बबूल की समस्या पर चिंता जताई और सरकार से अनुदान बढ़ाने की बात की। सम्मेलन में आंदोलन और संगठन की शक्ति को मजबूत करने पर चर्चा हुई और भविष्य में किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
आयोजक संभागीय उपाध्यक्ष मोगजी भाई पाटीदार ने बताया कि मुकेश भट्ट, रमेश पाटीदार, गौतमलाल पाटीदार, दिनेश गोस्वामी, भरत पाटीदार, अशोक पाटीदार ने सहयोग प्रदान किया। अध्यक्षता बांसवाड़ा प्रांत उपाध्यक्ष रणछोड़ पाटीदार ने की। विशिष्ट अतिथि संभाग प्रतिनिधि देवेंग जेठाणा, तहसील अध्यक्ष रतनजी पाटीदार, लल्लुराम गलियाकोट अध्यक्ष, डूंगरपुर तहसील अध्यक्ष नटवरलाल, आसपुर तहसील अध्यक्ष अमरजी, कोषाध्यक्ष लालशंकर, नाथजी भाई रहे। संचालन गोविंदराम पाटीदार ने किया।
यह भी पढ़ें -
Published on:
16 Sept 2024 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
