23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: स्कूल में बच्चों से गलत प्रार्थना करवा रहे थे टीचर, मामला वायरल होते ही हुआ एक्शन

दोवड़ा ब्लॉक का मामला : राउमावि डोलवर उपली का संस्थाप्रधान जेडी और पीटीआई और शिक्षक सीडीईओ कार्यालय के लिए एपीओ

2 min read
Google source verification

Rajasthan News: शिक्षा विभाग वर्ष पर्यन्त होने वाली गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण शिविरा पंचांग से परे जाकर स्कूली विद्यार्थियों को प्रार्थना करवाना आखिरकार शिक्षकों को भारी पड़ गया है। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से करवाई गई गोपनीय जांच में संस्थाप्रधान, शारीरिक शिक्षक एवं शिक्षक को एपीओ कर दिया है।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़लाल डामोर ने बताया कि जिला कलक्टर से मिले निर्देश पर दोवड़ा ब्लॉक शिक्षा कार्यालय से एक टीम को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोलवर उपली भेजा था। यहां माध्यमिक शिक्षा विभाग के विभागीय दिशा निर्देशों से परेे प्रार्थना गीत गायन की पुष्टि हुई। प्रार्थना गीत विभागीय परिमापक एवं दिशा-निर्देशों के विरुद्ध पाया गया। डामोर ने बताया कि अवैधानिक प्रार्थना गीत की अभिव्यक्ति के लिए संस्थाप्रधान के दायित्वों के विरुद्ध पाया गया। यह कृत्य विभाग के द्वारा जारी परिपत्र-निर्देशों की अवहेलना के साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन है। विभागीय मापदण्डों के विद्यालय के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका संस्थाप्रधान की है। ऐसे में संस्थाप्रधान हरिप्रकाश परमार को आचार संहिता का उल्लंघन किया जाना पाए जाने पर उदयपुर स्थित माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय के एपीओ कर दिया है। इसके साथ ही विद्यालय के शारीरिक शिक्षक जगदीशचन्द्र रोत, लेवल टू के शिक्षक जीवराज डामोर को माध्यमिक शिक्षा कार्यालय के लिए एपीओ कर दिया है।

मंत्री के संज्ञान में आया था मुद्दा

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी रविवार को जिले के दौरे पर थे। इस दौरान कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही स्कूली प्रार्थना के बारे में बताया था। इस पर मंत्री ने तुरंत कलक्टर को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मंत्री के निर्देश पर अगले ही दिन जांच दल भेज कर कार्रवाई हुई।

वीडियो वायरल

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा था। इसमें विद्यार्थी प्रार्थना गीत का गायन कर रहे थे। यह प्रार्थना अमूमन सरकारी विद्यालयों में सुनाई नहीं देती है। इसके बोल भी कुछ अलग थे। वीडियो में स्कूल परिसर बताते हुए छात्राओं को प्रार्थना करते बताया था।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Samachar : सरकार आपकी ये कैसी जांच : जिन्होंने भर्ती के वक्त दस्तावेज जांचे, वे हीं अब खंगाल रहे संदिग्ध फाइलें

बड़ी खबरें

View All

डूंगरपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग