Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics : आदिवासी कर्मचारियों को परेशान कर रही है भाजपा सरकार : सांसद राजकुमार रोत

Rajasthan Politics : राजस्थान के चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर गुरुवार को सीमलवाड़ा ब्लॉक में BAP ने कार्यकर्ता सम्मेलन से हुंकार भरी। सांसद राजकुमार रोत ने निशाना साधते हुए कहा भाजपा सरकार आदिवासी कार्मिकों को परेशान कर रही है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Politics MP Rajkumar Roat Said BJP Government is Harassing Tribal Employees

सीमलवाड़ा ब्लॉक में BAP का कार्यकर्ता सम्मेलन

Rajasthan Politics : राजस्थान के डूंगरपुर के चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर गुरुवार को सीमलवाड़ा ब्लॉक में भारत आदिवासी पार्टी ने कार्यकर्ता समेलन से हुंकार भरी। सम्मेलन में ब्लॉक अध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, सामाजिक विंग के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मजबूती और चुनावी तैयारी पर चर्चा की। साथ ही एकजुट होकर चुनाव लड़ने व जीत तय करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि जो भी प्रत्याशी तय करेंगे, उसे जीताकर जयपुर भेजना है। इस अवसर पर सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी कर्मचारियों को परेशान कर रही है। उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत मानगढ़ धाम एवं गोविन्द गुरु से संबंधित तथ्य राजस्थान की पाठ्यपुस्तक से हटाए जाने को लेकर कह रहे है, जो निंदनीय है।

पिछली लीड़ को बरकरार रखने के लिए लड़ रहे है हम

सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि उपचुनाव में कुछ लोग जीत-हार के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन हम हमारी पिछली लीड़ को बरकरार रखने के लिए लड़ रहे है। राजकुमार रोत ने कहा कि सीएम डूंगरपुर में तीन से चार बार आए, लेकिन जनजाति क्षेत्र के लिए कुछ काम तक नहीं किया है। कडाणा प्रोजेक्ट वर्क ऑर्डर में भी रोड़ा अटकाए हुए है।

यह भी पढ़ें -

New Trend : जयपुर के युवाओं में बढ़ रहा है मिक्स ब्रेकफास्ट का क्रेज, जानें क्यों

जनता समझदार है, उपचुनाव में इसका देगी जवाब

सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि चौरासी विधानसभा चुनाव 23 में जीतने के बाद हमारे विधायक कोटे में तीन करोड़ 80 लाख की स्वीकृति पर रोक लगा रखी है। सीएम भजनलाल विकास में रोड़ा अटकाने का काम ही कर रहे है। जनता समझदार है, उपचुनाव में इसका जवाब देगी। रोत ने घोटिया आंबा शुद्धिकरण के मामले में कहा कि भाजपा भेदभाव की पुरानी नीति पर चल रही थी, उसी को वर्तमान में लागू करने का काम कर रही हैं। जातिवादी मानसिकता की सोच से भाजपा काम कर रही हैं।

एकजुट होकर चुनाव में उतरने का संकल्प

सम्मेलन में कई ने बीएपी की सदस्यता भी ग्रहण की। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष रमेश मईड़ा, भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय सदस्य कान्ति भाई रोत, आसपुर विधायक उमेश डामोर, पोपट खोखरिया, दिनेश चन्द्र रोत, अनिल कटारा , मंजुला रोत ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुफिमान सुई, प्रधान झोथरी अनिता रोत ने संबोधित किया एवं कार्यकर्ताओं में जोश भरा व कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनावी रण में उतरने का संकल्प दिलाया। वक्ताओं ने कहा कि यह चुनाव हमारें स्वाभिमान का चुनाव है।

चौरासी की जनता को उपचुनाव में सिखाना सबक - जिलाध्यक्ष

बीएपी जिलाध्यक्ष अनुतोष रोत ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस का काम केवल नौटंकी करने का ही हैं। रोत ने भाजपा के एक पूर्व मंत्री का नाम लेते हुए कहा कि वे मुझे पिछले दिनों डरते-डरते मिले एवं कहा कि हम हारेंगे ये तो पता है, लेकिन हमारा वोट थोड़ा उपर हो जाए तो बढ़िया होगा। रोत ने कहा कि भाजपा मंजूर कार्य को रोकने का काम ही कर रहे है। चौरासी की जनता को चुनाव में उन्हें सबक सिखाना होगा।

यह भी पढ़ें -

Rajasthan News : मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना पर आई बड़ी खबर, मंत्री जोराराम कुमावत ने दिए निर्देश