
धम्बोला. (डूंगरपुर)
तांत्रिक विधि से झाड़ फूंक से उपचार के नाम पर झांसा देकर एक विवाहिता से बलात्कार ( rape with married woman) करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने धम्बोला थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज ( woman rape ) करवाया है। पुलिस ( dungarpur police ) के अनुसार रंगेला रामसागड़ा थाना निवासी विवाहिता ने रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थिया निजी कालेज में प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है, जो कुछ दिन पूर्व बीमार हो गई। 11 सितंबर को प्रार्थिया कालेज की छुट्टी के बाद रास्तपाल निवासी गणपत सिह, पुत्र कालूसिंह चौहान की दुकान पर पहुंची। जहां उसका पति पहले से मौजूद था।
'
पीडि़ता के पति को नीबू व मिठाई लेने भेजा ( dungarpur crime news )
इस दौरान बीमारी की जानकारी पर गणपत ने कहा कि वह तंत्र-मंत्र जानता है और पीड़िता का उपचार कर देगा। इसके बाद पति-पत्नी घर गए और रात 8 बजे दोबारा गणपत की दुकान पर पहुंचे। तब उसने पीडि़ता के पति को नीबू व मिठाई लेने भेज दिया। पति व गणपत का एक दोस्त दोनों बाजार में सामग्री लेने गए।
पति सामग्री लेकर आया तो पीड़िता ने सुनाई आप बीती
आरोप है कि इस दौरान पीडि़ता को गणपत दुकान के पीछे के हिस्से में ले गया और बलात्कार किया तथा किसी को कहने पर जान से मारने की धमकी दी। पति सामग्री लेकर आया तो पीड़िता ने आप बीती सुनाई। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
यह खबरें भी पढ़ें...
Published on:
17 Sept 2019 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allराजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
