राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक जगह ऐसी भी है, जहां ढाई किलोमीटर का सफर तय करना ग्रामीणों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक जगह ऐसी भी है, जहां ढाई किलोमीटर का सफर तय करना ग्रामीणों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। दरअसल, आसपुर उपखंड क्षेत्र के कांठड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र के बीज भंडार से पिपलान मंदिर तक जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल हैं। आजादी के 77 वर्ष बाद भी यहां के लोगो को पक्की सड़क की सुविधा नही मिलने से शनिवार को सुबह 9 बजे ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के खिलाफ रोष जताया है।
ग्रामीण नारायण, हाजाराम, देवराम, लालू भाई, हिरालाल, बंशी, पूंजीलाल, शंकर, चेतन आदि ने बताया कि कांठडी मुख्य सड़क से वखोतिया फला, नाडा फला, उपला नाड़ा, आकेला फला को जोड़ने वाली सड़क निर्माण को लेकर ग्राम पंचायत से लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को अवगत कराने के बाद भी सड़क पक्की नहीं बनने से करीब ढाई किमी का सफर तय करने में लोगो को भारी परेशानी हो रही है।
बरसात के मौसम में सड़क पर घुटने तक पानी भरने से समस्या और बढ़ जाती है। इन फलों में करीब छह सौ लोगों की आबादी होने के बाद भी कोई सुध नहीं ली जा रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की चुनावी मौसम में सरपंच, प्रधान, विधायक , सांसद वोटों को लेकर आते है फिर झूठा आश्वासन देकर चले जाते है।
यह भी पढ़ें
पंचायती राज चुनाव से पूर्व सड़क निर्माण नहीं होने पर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है। इधर सरपंच सुखलाल मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को लेकर कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया किंतु समाधान नहीं हो पाया है। इस शिविर में फिर से अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया जाएगा।