20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर-असारवा सुपरफास्ट ट्रेन पर पथराव, बाल-बाल बचे यात्री

डूंगरपुर जिले में पुलिस की कमजोर पड़ती नकेल के चलते बसों एवं राहगीरों पर सांझ होते ही पथराव की घटनाएं आम हो गई है। इसी बीच बदमाशों ने रविवार को सुबह जयपुर से असारवा जा रही सुपरफास्ट ट्रेन पर भी पथराव किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Stone pelting on Jaipur-Asarwa superfast train In Dungarpur

डूंगरपुर। जिले में पुलिस की कमजोर पड़ती नकेल के चलते बसों एवं राहगीरों पर सांझ होते ही पथराव की घटनाएं आम हो गई है। इसी बीच बदमाशों ने रविवार को सुबह जयपुर से असारवा जा रही सुपरफास्ट ट्रेन पर भी पथराव किया। इससे ट्रेन के कांच क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, यात्री बाल-बाल बच गए। किसी को कोई चोट नहीं आई।

जानकारी के अनुसार रविवार सवा पांच बजे ट्रेन डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। करीब छह बजे ट्रेन बलवाड़ा-भुवनेश्वर पहुंची ही थी कि बदमाशों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के एक बोगी के कांच क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि चालक ने ट्रेन रोकी नहीं। अचानक हुए पथराव से ट्रेन में सफर कर रहे यात्री डर गए। सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की छानबीन शुरू कर दी।

वहीं, पथराव से किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। गौरतलब है कि डूंगरपुर से असारवा ट्रेन पर छह माह पहले भी पथराव हुआ था। बदमाशों ने पत्थर मारे थे। इससे ट्रेन के कांच फूट गए थे। इसे लेकर बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में रिपोर्ट भी दी थी। पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।