Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंधविश्वास: राजस्थान के इस गांव में 4 माह के मासूम को बीमार होने पर दादी ने लगाया ‘डाम’

Dungarpur News: चार माह के मासूम के बीमार पर होने पर दादी ने डाम लगा दिया। हालात बिगड़ने पर परिजन शनिवार को बच्चे को लेकर यहां चिकित्सालय पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification
dungarpur dom

डूंगरपुर. चिकित्सालय में बीमार बच्चे के साथ पिता।

Dungarpur News: आजादी के इतने लंबे अर्से बाद भी जनजाति बहुल डूंगरपुर जिले में अंधविश्वास का दंश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चार माह के मासूम के बीमार पर होने पर दादी ने डाम लगा दिया। हालात बिगड़ने पर परिजन शनिवार को बच्चे को लेकर यहां चिकित्सालय पहुंचे।

चिकित्सकों ने गंभीर बीमार मासूम को पीआईसीयू वार्ड में भर्ती करते हुए उपचार शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार रंगीला राठौड़ा गांव में कैलाश के बेटे की दो दिन से तबीयत खराब थी। उसे खासी होने के साथ ही सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

यह भी पढ़ें : दोस्त को शराब पिलाकर जलती आग में धकेलकर जिंदा जला दिया, दो गिरफ्तार

इस पर दादी ने शनिवार सुबह मासूम के पेट पर डाम लगा दिया। डाम लगने से मासूम कहरा उठा और जोर-जोर से रोने लगा। बच्चे की तबीयत और खराब होने पर परिजन उसे श्रीहरिदेव जोशी सामान्य चिकित्सालय लेकर गए।


यह भी पढ़ें

महुवा से लापता 4 बच्चों की मां पाली से दस्तयाब, जताई प्रेमी के साथ रहने की इच्छा