23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यूटी पार्लर में चोरी के बाद लिपस्टिक से लिखा, कितना भी कर लो चोरी नहीं पकड़ी जाएगी!

चौंकाने वाली बात है कि गांव के एक ब्यूटी पार्लर में सोमवार रात को चोरों ने चोरी कर फिल्मी अंदाज में पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दर्पण पर लिपस्टिक से लिखा है कि कितना भी कर लो चोरी नहीं पकड़ी जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
theft in beauty parlor in Dungarpur

ओबरी (डूंगरपुर)। ओबरी थाना क्षेत्र के अंबाड़ा गांव में वर्ष 2023-24 में 11 जगह चोरों ने चोरी कर गांव में चोरी का आंतक मचा दिया हैं। इससे अंबाड़ा के ग्रामीण भयभीत हैं। चौंकाने वाली बात है कि गांव के एक ब्यूटी पार्लर में सोमवार रात को चोरों ने चोरी कर फिल्मी अंदाज में पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दर्पण पर लिपस्टिक से लिखा है कि कितना भी कर लो चोरी नहीं पकड़ी जाएगी।

गांव में एक के बाद एक हो रही चोरियों का खुलासा नहीं होने व पुलिस की ओर से सुस्त कार्रवाई व महज खानापूर्ति से आक्रोशित हो कर ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव के राजेन्द्र यादव, प्रवीण गर्ग, प्रकाश गर्ग, गोवर्द्धनलाल गर्ग, कमलेश परमार, राजेश डामोर, लालशंकर यादव, पूजा गर्ग ने जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ओबरी तहसील में ज्ञापन देते हुए चोरों को पकडने की मांग की। साथ ही विधायक शंकरलाल डेचा को भी ज्ञापन की प्रतिलिपी देने की बात बताई।

ब्यूटी पार्लर में की चोरी
अंबाड़ा गांव के डेजी ब्यूटी पार्लर में सोमवार रात को रोशनदान तोड़कर चोरों ने दुकान में छलांग लगा कर प्रवेश किया। दुकान मालिक पूजा पत्नी प्रकाशचन्द्र गर्ग ने बताया कि चोरों ने सामान बिखेर कर दुकान से करीब नौ हजार रुपए नगद सहित अन्य सामान चुरा लिया। साथ ही फिल्मी अंदाज में पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दर्पण पर लिपस्टिक से लिखा की कितना भी कर लो चोरी नहीं पकड़ी जाएगी।